विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2012

दरक रही हैं गोत्र की दीवारें...!

दरक रही हैं गोत्र की दीवारें...!
फरीदाबाद: गोत्र विवाद के चलते हो रही ऑनर किलिंग जैसी घटनाओं के चलते फरीदाबाद में गुजर समुदाय ने पिछले 1100 सालों से चली आ रही नागर और चंदीला गोत्रों के बीच भाईचारे के चलते शादियां न होने की परंपरा को तोड़ते हुए फिर से दोनों गोत्रों के बीच विवाह सम्बन्ध करने की शुरुआत कर दी है।

यह निर्णय ग्रेटर फरीदाबाद के तिगांव की गुर्जरों की चौरासी पाल पंचायत ने लिया।

महापंचायत ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्णय लिया कि चंदीलाओं के नागर और आधना गौत्रों में विवाह हो सकेंगे।

हरियाणा में गोत्र विवाद के चलते काफी गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। अन्य गोत्रों के लिए भी यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है और आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छे संबंधों के नए रास्ते खोल सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
17 साल पहले रेस्टोरेंट में खाने-पीने पर सिर्फ इतना होता था खर्च, 2007 का दिल्ली के Bar का बिल वायरल, हैरान हुए यजूर्स
दरक रही हैं गोत्र की दीवारें...!
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
Next Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com