
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. ये वीडियो थोड़ा अजीब है, जिसमें चूहे को सजा देते हुए दिखाया गया है. चूहे को सजा का ये तरीका देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है.
टि्वटर पर पोस्ट किए इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है.आप इस वीडियो में देख सकते हैं की एक रॉड में चूहे के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए गए हैं और एक शख्स लगातार उस को धमका रहा है. इस वीडियो में सिर्फ चूहे को धमकाते हुए ही नहीं दिखाया गया है, बल्कि उसे बार-बार मारते हुए भी दिखाया जा रहा है. मार खाते हुए इस जानवर का चेहरा मायूसी से भरा हुआ नजर आ रहा है. उसे देखकर लग रहा है मानो वो सवाल कर रहा है कि आखिर किस गलती के लिए उसे इस तरह टॉर्चर किया जा रहा है.
Animal lovers may not like this.
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 8, 2021
I am sorry !????????
But this guy is punishing the #Rodent for damage caused.#चूहे को सज़ा देने का तरीका☺️????????????#DeathPenalty होनी चाहिए या नहीं ?????????
वैसे हम लोग देते तो हैं ही, अगर #मूषक जी मिल जाएं तो ????☺️???????????? pic.twitter.com/PSPWoVA2ab
30 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आईपीएस रूपिन शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "चूहे को सजा देने का ये तरीका एनिमल लवर्स को शायद ही पसंद आएगा'. रोने वाले इमोजी के साथ रूपिन शर्मा ने लिखा कि, ये आदमी चूहे को किस नुकसान की सजा दे रहा है, Death penalty होनी चाहिए या नहीं? जानवरों के साथ गलत बर्ताव करने वालों पर व्यंग करते हुए लिखा, वैसे तो लोग सज़ा देते ही हैं अगर मूषक जी मिल जाएं तो.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ' जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है', तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेचारे चूहे को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि आखिर उसे क्यों टॉर्चर किया जा रहा है'.
अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों की क्यूट वीडियोज़ लोगों को पसंद आते हैं, लेकिन जानवरों के साथ इस तरह की बेरहमी किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं