विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 15, 2023

विदेशी सरजमीं पर छात्र ने गर्व से फहराया भारतीय ध्वज, देखें Graduation Ceremony का ये दिल जीत लेने वाला वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक कमाल का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Read Time: 3 mins
विदेशी सरजमीं पर छात्र ने गर्व से फहराया भारतीय ध्वज, देखें Graduation Ceremony का ये दिल जीत लेने वाला वीडियो
स्टूडेंट ने ग्रेजुएशन सेरेमनी में फहराया भारतीय ध्वज.

Student Unfurls Indian Flag At Graduation Ceremony Abroad: हर भारतीय को अपने देश और अपने तिरंगे से अटूट प्रेम होता है, चाहे वह विदेश में ही क्यों ना रहते हो, वहां क्यों ना पढ़ रहे हो, कभी भी अपनी मातृभूमि का प्रेम कम नहीं होता है. ऐसे में वह अपने देश से जुड़ी पहचान को गर्व के साथ रखते हैं और इसी का उदाहरण हाल ही में एक ग्रेजुएशन सेरेमनी में नजर आया, जहां पर विदेश में पढ़ रहे छात्र ने अपने दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री लेने से पहले जेब से अपना झंडा निकाला और गर्व से फहराया. यकीन मानिए यह वीडियो देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा और सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.

विदेश में लहराया भारतीय तिरंगा

X पर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अवनीश शरण ने हाल ही में इस वीडियो को पोस्ट किया. इस वीडियो में एक छात्र ग्रेजुएशन सेरेमनी में ट्रेडिशनल लाल और केसरिया रंग का धोती कुर्ता पहने नजर आ रहा है और सबसे पहले वो मंच पर मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करता है और फिर इसके बाद जैसे ही वह अपनी डिग्री लेने के लिए पहुंचता है, उससे पहले अपनी जेब से तिरंगा निकलता है और दर्शकों के सामने आकर उसे फहराता है. डिग्री लेने के बाद यह छात्र गर्व से मंच से उतरता है और वहां बैठे सभी लोग तालियां बजाते हुए उसकी तारीफ करते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अविनाश शरण ने कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने डिग्री हासिल की और लाखों लोगों का दिल जीत लिया.'

यहां देखें वीडियो

वायरल हुआ छात्र का तिरंगा फहराने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर छात्र का ग्रेजुएशन सेरेमनी में इस तरह से झंडा फहराना नेटिजंस को भी खूब पसंद आ रहा है. अब तक 800.8K लोगो ने इस वीडियो को देखा गया है, जबकि 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स इस छात्र की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा न केवल उन्हें बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करें, रोंगटे खड़े हो गए.' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'एक दिन मैं भी ऐसा करूंगा.' एक अन्य ने लिखा, 'यह सचमुच शानदार है.' इसी तरह से कई यूजर्स ने इस बच्चे की तारीफ की और एक ने तो इस छात्र की तुलना स्वामी विवेकानंद से कर दी और लिखा कि, 'मुझे नहीं पता कि इसने मुझे स्वामी विवेकानंद के भाषण की याद क्यों दिला दी, जो उन्होंने शिकागो में दिया था.'

ये भी देखें- रश्मिका मंदाना ने एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले पैपराजी से पूछा सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
न सुर न ताल फिर भी अपने गाने से पहाड़ी बच्चे ने लगा दी आग, सुनकर हो जाएंगे कन्फ्यूज़ क्यूट कहें या म्यूट करें
विदेशी सरजमीं पर छात्र ने गर्व से फहराया भारतीय ध्वज, देखें Graduation Ceremony का ये दिल जीत लेने वाला वीडियो
बच्ची ने पुष्पा-2 के गाने पर किया ऐसा बिंदास डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रश्मिका मंदाना ने कही ये बात
Next Article
बच्ची ने पुष्पा-2 के गाने पर किया ऐसा बिंदास डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रश्मिका मंदाना ने कही ये बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;