विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

रक्षा का बंधन : दोनों किडनी ख़राब, बहन ने डोनेट कर भाई को दिया रक्षाबंधन का सबसे बड़ा तोहफा

बहन का नाम शीलाबाई है. उनका कहना है कि वो अपने भाई को सुरक्षित और स्वस्थ देखना चाहती हैं. ऐसे में किडनी डोनेट कर मैं जीवनदान दे रही हूं ताकि भाई सुरक्षित रहे.

रक्षा का बंधन : दोनों किडनी ख़राब, बहन ने डोनेट कर भाई को दिया रक्षाबंधन का सबसे बड़ा तोहफा
बहन ने भाई को दिया नया जीवनदान

भाई और बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. इस रिश्ते में प्यार, सम्मान और अपनापन की झलक महसूस होती है. रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन एक दूसरे की रक्षा की कसम खाते हैं. इस त्योहार के मौके पर भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, वहीं एक बहन ने अपने भाई को जीवनदान देकर सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है. रायपुर में एक बहन ने अपने भाई को किडनी डोनेट कर इस रिश्ते को और पवित्र कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 48 साल के ओमप्रकाश की तबीयत अचानक खराब हो गई. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि  ओमप्रकाश को क्रोनिक किडनी रोग है. उनकी एक किडनी 80 फीसदी और दूसरी 90 प्रतिशत खराब है. डॉक्टरों ने कहा ओमप्रकाश का जिंदा रहना मुश्किल है. ऐसे में किडनी की जरूरत पड़ेगी. इस बात को सुनने के बाद ओमप्रकाश की बड़ी बहन ने अपने भाई को एक किडनी देने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश का 3 सितंबर को किडनी ट्रांसप्लांट होगा.

बहन का नाम शीलाबाई है. उनका कहना है कि वो अपने भाई को सुरक्षित और स्वस्थ देखना चाहती हैं. ऐसे में किडनी डोनेट कर मैं जीवनदान दे रही हूं ताकि भाई सुरक्षित रहे.

फिलहाल दोनों भाई-बहन गुजरात में मौजूद हैं. यहीं एक अस्पताल में इनका ट्रांसप्लांट होगा. जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को किडनी ट्रांसप्लांट होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com