जेल में सजा काट रहे कैदियों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए हमेशा से ही कई प्रकार की पहल की जाती रही है. ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) की जेलों में बंद कैदियों (prisoners) को भी नके जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल परिसर में बने पेट्रोल पंप पर काम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी राजस्थान के जेल महानिदेशक राजीव दासोत ने दी है.
Rajasthan: Over 100 prisoners are working at fuel pumps built on jail premises at six locations across the state
— ANI (@ANI) March 15, 2021
Rajeev Dasot, DG (prisons) said yesterday, "The initiative is to promote skill development & make Jail Dept self-reliant"
(Visuals from fuel pump in Jaipur) pic.twitter.com/Pu8nJsGQta
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में जेल परिसर में बने कुल छह पेट्रोल पंपों पर 100 से ज्यादा कैदी काम कर रहे हैं. जहां पर कैदी ही पेट्रोल पंप का पूरी तरह से संचालन कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी भी दी जा रही है. जेल महानिदेशक राजीव दासोत (Rajeev Dasot) का कहना है, कि इस पहल से जेल में सजा काट रहे कैदियों को आत्मनिर्भर भी बनने में मदद मिलेगी, जिससे सजा खत्म होने के बाद उन्हें काम मिलने में आसानी होगी.
We'll open pumps at 12 locations in next phase. Prisoners working here are trained & receive Rs 249/day salary that gets transferred to their bank accounts. At Jaipur pump, we registered a sale of Rs 1 crore last month, target is Rs 3 cr/month: Rajeev Dasot, DG (prisons) (15.03) pic.twitter.com/8AgSO4c0Pq
— ANI (@ANI) March 15, 2021
राजीव दासोत के मुताबिक, वो अगले चरण में राज्य में 12 जगहों पर पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी कर रहे हैं. यहां काम करने वाले कैदियों को प्रशिक्षित किया जाता है और उन्हें 249 रुपये/दिन का वेतन मिलता है जो उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाता है. राजीव दासोत ने बताया, कि जयपुर पेट्रोल पंप पर पिछले महीने 1 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई है, अब इसका लक्ष्य 3 करोड़ रुपये प्रति माह रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं