विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को विदा कर ले जा रहा था ससुराल, रास्ते पर बॉयफ्रेंड ने रोकी गाड़ी और...

एक कथित प्रेमी ने एक दुल्हन का अपहरण कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन परिजन के साथ एक कार से जा रहे थे.

सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को विदा कर ले जा रहा था ससुराल, रास्ते पर बॉयफ्रेंड ने रोकी गाड़ी और...

उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक कथित प्रेमी ने एक दुल्हन का अपहरण कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन परिजन के साथ एक कार से जा रहे थे. इस जोड़े का विवाह सोमवार की रात तितारडी क्षेत्र में सम्पन्न हुआ था. 

इंग्लैंड में प्यार का झांसा देकर करोड़ों रुपये लूटता था भारतीय, पुलिस ने कहा- 'ये है धोखेबाज प्रेमी'

उन्होंने बताया कि सविना रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास आरोपी ने कार रोकी और दूल्हे से मार पीट की. उसने कार के शीशे तोड़ दिए और दुल्हन का अपहरण कर फरार हो गया. बिश्नोई ने बताया कि खबरों के अनुसार, आरोपी प्रयाग जीनगर के, पूर्व में दुल्हन के साथ प्रेम संबंध थे. प्रयाग का घर दूल्हे के घर के पास है.

फेल होने के डर से लगा ली फांसी, 10वीं का रिजल्ट आया तो परिवार देखकर रह गया हैरान

आरोपी और दुल्हन की तलाश जारी है. राजस्थान में दुल्हन के अपहरण की एक माह में यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व सीकर में विवाह के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन का उसके प्रेमी ने अन्य साथियों के साथ अपहरण कर लिया था. पुलिस ने कुछ दिन बाद दुल्हन और आरोपी को देहरादून में खोज निकाला था.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com