विज्ञापन

सड़क पर फूटा 'पानी का झरना', बिना बारिश बहने लगा सैलाब, VIDEO देख कांप उठे लोग

Raipur Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सड़क पर भारी मात्रा में पानी तेज रफ्तार से बहता नजर आ रहा है, जैसे मानो कोई झरना फूट पड़ा हो या शहर में अचानक बाढ़ आ गई हो.

सड़क पर फूटा 'पानी का झरना', बिना बारिश बहने लगा सैलाब, VIDEO देख कांप उठे लोग
सड़क पर फूटा 'पानी का झरना', आधे घंटे में बह गया इतना पानी, सड़क बनी नदी, जलसैलाब देख छूटे लोगों के पसीने

Raipur road flood video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सड़क पर भारी मात्रा में पानी तेज रफ्तार से बहता नजर आ रहा है, जैसे मानो कोई झरना फूट पड़ा हो या शहर में अचानक बाढ़ आ गई हो, लेकिन असलियत कुछ और है. यह जल भराव बारिश की वजह से नहीं, बल्कि रिंग रोड नंबर 1 पर पानी की पाइपलाइन फटने के कारण हुआ. पाइपलाइन के फटते ही हजारों लीटर पानी सड़क पर फैल गया और देखते ही देखते पूरी सड़क जलमग्न हो गई.

बिना बारिश सड़क पर फूट पड़ा झरना (Raipur pipeline burst)

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों ओर से पानी तेजी से बह रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है, आधे घंटे से लगातार पानी बह रहा है. इस दृश्य को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. कई लोग इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए और सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. यही वजह है कि यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

पानी की पाइपलाइन फटने से हुआ जलसैलाब (Ring Road water leak Raipur)

यह घटना रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 क्षेत्र की है, जहां पानी की मुख्य सप्लाई लाइन फट गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो चुका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पाइपलाइन लंबे समय से खराब स्थिति में थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ. 

रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 का वीडियो (water supply pipe burst Raipur)

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, फटी पाइप को जल्द से जल्द बदलने और सप्लाई को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना न केवल पानी की बर्बादी को उजागर करती है, बल्कि नगर निगम की लापरवाही पर भी सवाल उठाती है. वीडियो करीब 24 सेकंड का है, लेकिन यह प्रशासन की व्यवस्था और जल प्रबंधन की गंभीर खामियों की पोल खोल देता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com