विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2017

जब हाथी के बच्चे के साथ खेलीं ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ...

जब हाथी के बच्चे के साथ खेलीं ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ...
एलिजाबेथ नाम के हाथी के बच्चे का जन्म 10 महीने पहले हुआ था.
लंदन: क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय इंग्लैंड में एलिफेंट रिजर्व पहुंचीं, जहां उनका सामना अपने नाम वाले झुंड के सबसे छोटे सदस्य से हुआ. यह अभी आम जनता के लिए नहीं खुला है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 10 महीने के इस हाथी के बच्चे का जन्म जून में हुआ था और इसका नाम क्वीन के 90वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मान देने के लिए एलिजाबेथ रख दिया गया था.

हाथी का बच्चा और उसकी मां करिश्मा और अन्य नौ एशियाई हाथियों को व्हीस्पेंडेड चिड़ियाघर में रखा जाएगा. यह जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन (जेडएसएल) द्वारा संचालित है.

चिड़ियाघर के संरक्षक का कहना है कि हाथी का मादा बच्चा बहुत चंचल है.

एक संरक्षक ने कहा, "वह फूटबॉल की तरह इधर-उधर घूमती है और अगर वह अपनी मां से अलग हो जाती है, तो चिड़चिड़ी हो जाती है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: