सोशल मीडिया पर सांपों के खतरनाक वीडियो की भरमार है. आए दिन सांपों के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वीडियो किंग कोबरा (King Cobra) और अजगर के होते हैं. हाल ही में एक विशाल अजगर (Giant Python) को पकड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहते हैं की अजगर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि जब वो एक बार किसी को पकड़ लेता है तो अपनी पकड़ से उसको मार देता है. और फिर वो उस शिकार को निगल जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक घर की सीलिंग में छिपे अजगर ने शख्स पर हमला किया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स छत में छिपे अजगर को निकालने की कोशिश कर रहा है. शख्स उसकी पूंछ पकड़कर नीचे की ओर खींचता है, तभी अजगर नीचे गिर पड़ता है. आप देख सकते हैं कि ये अजगर कितना लंबा और भारी भरकम है. नीचे गिरते ही अजगर को गुस्सा आ जाता है और वह शख्स पर हमला करने लगता है. अजगर अपने जबड़े को खोलकर शख्स पर कूदता है. लेकिन, शख्स जो कि अजगर को पकड़ने में माहिर दिख रहा है. वो अजगर को ज़मीन पर गिराकर उसे जबड़े की ओर से पकड़ लेता है.
देखें Video:
Holy shit 😳🐍😱🐍 pic.twitter.com/FD0AgL4u2I
— Best Videos 🎥🔞 (@_BestVideos) August 23, 2022
ये वीडियो देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में दिखने वाला अजगर भी काफी खतरनाक है. वीडियो को ट्विटर पर @_BestVideos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हर कोई ये वीडियो देखकर हैरान है.
सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, भगवान गणेश की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं