विज्ञापन

फिल्म सेट पर अचानक रब्बी शेरगिल का तेरे बिन गाने लगीं नेहा दयाल, सुनकर फैंस ने कहा- बहन आपने तो कमाल कर दिया

इस वीडियो में नेहा दयाल रब्बी शेरगिल का गाना 'तेरे बिन' गाती हुई दिख रही हैं, जिस अंदाज में नेहा दयाल ने ये गाना गाया है, उसे देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं.

फिल्म सेट पर अचानक रब्बी शेरगिल का तेरे बिन गाने लगीं नेहा दयाल, सुनकर फैंस ने कहा- बहन आपने तो कमाल कर दिया
जब रब्बी शेरगिल का 'तेरे बिन' गाने लगीं नेहा दयाल, देखते ही देखते वीडियो हो गया वायरल

Actor neha dayal singing rabbi shergil song tere bin: पंजाबी फिल्मी दुनिया की एक्ट्रेस नेहा दयाल (Neha Dayal) एक्टिंग के मामले में तो अपना लोहा मनवा ही चुकी हैं. वो ये भी साबित कर चुकी हैं कि वो सिंगर भी कमाल की हैं. हाल ही में नेहा दयाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नेहा दयाल रब्बी शेरगिल का गाना 'तेरे बिन' गाती हुई दिख रही हैं, जिस अंदाज में नेहा दयाल ने ये गाना गाया है, उसे देखकर फैन्स उनके मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर नेहा दयाल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सके.

नेहा दयाल का सिंगिंग अंदाज

प्रीत महल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने नेहा दयाल का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा दयाल पिंक कलर का सलवार सूट पहनी दिख रही हैं, जिस पर उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया है. उनके आसपास कुछ और भी एक्टर्स बैठे हैं. सभी लोगों को देखकर लग रहा है कि वो या तो अपने अगले सीन की तैयारी कर रहे हैं या फिर एक सीन पूरा होने के बाद दूसरे सुस्ता रहे हैं. उसी बीच नेहा दयाल रब्बी शेरगिल का ट्रेंडिंग गाना 'तेरे बिन' गाने लगती हैं. उनका ये सोलफुल अंदाज सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

सिंगिंग के कायल हुए फैन्स

नेहा दयाल के फैन्स उनकी एक्टिंग के तो कायल हैं ही उनकी सिंगिंग के भी कायल हो चुके हैं. ये गाना सुनकर एक फैन ने लिखा कि, 'बहन तुम कमाल की सिंगर हो.' एक अन्य फैन ने लिखा कि, 'आप सिंगर और एक्टर दोनों ही कमाल की हैं.' आपको बता दें कि, 'तेरे बिन' गाना रब्बी शेरगिल की एल्बम रब्बी का ही गाना है और बात करें नेहा दयाल की तो उनके फैन्स उन्हें शाहकोट, कडे दादे दियां कदे पोटे दियां और बिना बंद चल इंग्लैंड में देख चुके हैं.

ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: