विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

कभी ऑटोरिक्शा चलाते थे ये बीजेपी नेता, ऐसे बने शहर के महापौर

वर्षों पहले जीवनयापन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने से लेकर अब औद्योगिक शहर पिंपरी चिंचवाड़ के महापौर बनने तक राहुल जाधव ने एक लंबा रास्ता तय किया है.

कभी ऑटोरिक्शा चलाते थे ये बीजेपी नेता, ऐसे बने शहर के महापौर
वर्षों पहले जीवनयापन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने से लेकर अब औद्योगिक शहर पिंपरी चिंचवाड़ के महापौर बनने तक राहुल जाधव ने एक लंबा रास्ता तय किया है. जाधव कल पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के महापौर निर्वाचित किए गए हैं. इस 128 सदस्य वाले नगर इकाय में भाजपा का शासन है.

स्कूल में नहीं थी बस तो बच्चों ने छोड़ दिया आना, टीचर खुद बना ड्राइवर और किया ये कारनामा

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले और 10वीं तक पढ़ाई करने वाले 36 वर्षीय भाजपा पार्षद जाधव 1996 से 2003 तक छह सीट वाला ऑटोरिक्शा चलाते थे. जाधव ने पीटीआई भाषा को बताया, “लेकिन छह सीट वाले ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध लगने के बाद मैं खेती करने लगा और फिर से गाड़ी चलाने का काम शुरू करते हुए मैं एक निजी कंपनी में चालक की नौकर करने लगा.”

प्रेग्‍नेंट महिलाओं और जरूरतमंदों को फ्री में बैठाता है ये ऑटोवाला, वायरल हुई कहानी

जाधव ने 2006 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से 2007 में जुड़ गए और जल्द ही पार्षद बन गए. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीत गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com