विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

महाराष्ट्र : फ्यूल भराने पहुंचे लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी; इस तरह खुली पोल

पेट्रोल में पानी मिलाने की बात तब मालूम हुई जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर फ्यूल भराने वाले लोगों की गाड़ियों के इंजन खराब होने लगे. 

महाराष्ट्र :  फ्यूल भराने पहुंचे लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी;  इस तरह खुली पोल
लोगों की गाड़ियों के इंजन हुए खराब
पुणे:

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में फ्यूल में मिलावट का अनोखा मामला सामने आया है, जहां शाहूनगर में भोसले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा था. जिसकी वजह से फ्यूल भरवाने के कुछ देर बाद ही कई गाड़ियों के इंजन खराब हो गए. पेट्रोल में पानी मिक्स होने की बात तब मालूम हुई जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर फ्यूल भराने वाले लोगों की गाड़ियों के इंजन में दिक्कत आने लगी.  कुछ ड्राइवरों, जिन्होंने केवल एक या दो लीटर ही फ्यूल खरीदा था. उनको भी गाड़ियों में खराबी की समस्या से जूझना पड़ा.

फ्यूल टैंक में पेट्रोल की जगह मिला पानी

इस  बाद मामले की जांच की गई, जांच करने पर, कई ग्राहकों ने अपने फ्यूल टैंक खाली किए. टैंक खाली करने पर लोगों को जो दिखा, उसे देखकर हर कोई चौंक गया. दरअसल टैंक के अंदर से जो फ्यूल निकला, उसमें पानी भरा हुआ था. पानी के ऊपर केवल पेट्रोल की एक पतली परत तैर रही थी. बताया जा रहा है कि फ्यूल में 80 फीसदी पानी मिला हुआ था. इसी पानी की वजह से लोगों की गाड़ियों के इंजन खराब हो गए.

गाड़ियों के इंजन हुए खराब

हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि फ्यूल के अंडर ग्राउंड टैंक में पानी घुसने से ऐसा हुआ होगा.अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह लापरवाही का नतीजा था या जानबूझकर पेट्रोल में पानी मिलाया गया. कस्टमर को जैसे ही ये पता लगा वैसे ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.  कस्टमर ने जिम्मेदार लोगों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे ऐसी गड़बड़ियों से बचे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com