
PSL 2021: अफरीदी ने जाल बिछाकर मारा बोल्ड, गुस्से में बल्ला पटकने लगा बल्लेबाज - देखें Video
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटिड और मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans Vs Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां लेविस ग्रेगॉरी (Lewis Gregory) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इस्लामाबाद (Islamabad United) ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. लेकिन सुल्तान्स की तरफ से खेलने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने शानदार अंदाज में दो विकेट लिए और एक रन आउट किया. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शानदार अंदाज में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को बोल्ड मारा, जिसके बाद हेल्स (Alex Hales) गुस्से में बल्ला पटकने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
बिना मास्क के घूम रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने रोका, तो काटा जमकर बवाल, IAS बोला- इनको क़ायदे से समझाया जाए - देखें Video
गांव में गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किया गजब का जुगाड़, IPS बोला- 'गर्मी से बचने का देसी उपाय' - देखें Video
IPL 2021: दीपक हुड्डा ने 'गिरते-पड़ते' पकड़ा ऋषभ पंत का कैच, IPS बोला- 'भारत कोरोना को काबू करते हुए' - देखें Video
151 रन का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वो समय-समय पर विकेट गंवाते चले गए. इस्लामाबाद 55 रन पर दो विकेट गंवा चुका था. क्रीज पर हुसैन तलत और एलेक्स हेल्स बल्लेबाजी कर रहे थे. शाहिद अफरीदी गेंदबाजी करने आए. उन्होंने तेज गेंद डाली और हेल्स को बोल्ड मार दिया, जिसके बाद हेल्स गुस्से में बल्ला पटकने लगे.
देखें Video:
\0/ Oh to witness that @SAfridiOfficial wicket
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2021
Kitne dino se is din ka tha intezar! #MatchDikhao l #HBLPSL6 I #IUvMSpic.twitter.com/seNTOmkEoJ
मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. उनकी तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. आखिर में कारलोज ब्रेथवेट ने 22 रन बनाए, लेकिन टीम के स्कोर को 150 तक ही पहुंचा पाए.
मोहम्मद वसीम को 3 विकेट मिले. इस्लामाबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. वो 74 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था. उसके बाद लेविस ग्रेगॉरी ने धमाकेदार पारी खेली और इस्लामाबाद की शानदार वापसी कराई. उन्होंने 49 रन की नाबाद पारी खेली. मैच के हीरो भी लेविस रहे. उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.