विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

लेक्चर के बीच में माइकल जैक्सन बन गए प्रोफेसर साहब! किया ऐसा एनर्जेटिक डांस, झन्नाटेदार परफॉर्मेंस देख दंग रह गए लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रोफेसर ने अपने लेक्चर क्लास को एक स्टेड में बदलकर सबको अपने डांस से हैरान कर दिया. 

लेक्चर के बीच में माइकल जैक्सन बन गए प्रोफेसर साहब! किया ऐसा एनर्जेटिक डांस, झन्नाटेदार परफॉर्मेंस देख दंग रह गए लोग
लेक्चर के बीच में माइकल जैक्सन बन गए प्रोफेसर साहब!

इन दिनों इंटरनेट पर शिक्षकों के डांस वीडियो की भरमार है. आए दिन टीचर्स के नए-नए डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अब टीचर्स अपना डांसिंग टैलेंट दिखाने में भी पीछे नहीं रहे. कुछ ऐसा ही टैलेंट अब दिखाया है बेंगलुरु के एक प्रोफेसर साहब ने. जिनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रोफेसर ने अपने लेक्चर क्लास को एक स्टेड में बदलकर सबको अपने डांस से हैरान कर दिया. 

इंस्टाग्राम यूजर @ajdiaries ने अब वायरल हो रही क्लिप शेयर की, जिसमें न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु के प्रोफेसर रवि पॉपुलर ट्रैक "थ्रिलर" पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी एनर्जी और एक्साइटमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो के साथ, कैप्शन में लिखा है, "ऊर्जा, स्वैग, जुनून से डांसर, पेशे से शिक्षक."

वीडियो में एक ऐसा पल कैद किया गया है जिसकी किसी छात्र ने उम्मीद नहीं की होगी-जैसे ही वे एक सामान्य पाठ की उम्मीद कर रहे थे, प्रोफेसर ने सेंटर में आकर पॉप किंग की नकल शुरु कर दी. सहज फुटवर्क, तेज स्पिन और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स के साथ, उन्होंने माइक जैक्सन की सिग्नेचर डांस स्टाइल को पूरी तरह से रिक्रिएट किया.

देखें Video:

वीडियो को और भी खास बनाने वाली बात है दर्शकों की प्रतिक्रिया-छात्र अपने लेक्चरर की तारीफ करते, ताली बजाते और उनका उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे हैं, जब वह एक हैरान कर देने वाली परफॉर्मेंस दे रहे हैं. पोस्ट किए जाने के बाद से, रील को 2.7 मिलियन व्यूज और 192,000 लाइक्स मिल चुके हैं, और यूजर्स कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बाढ़ ला चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, "सौभाग्य से 2007 से 11 तक हमारे प्रोफेसर रहे...वे नहीं बदले हैं...रवि सर." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह बहुत अच्छा है, यह अब उनके लिए एक मुख्य स्मृति बन गया है. उनका उत्साहवर्धन करने वाले लोग बहुत प्यारे हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "मुझे यकीन है कि उनकी क्लास में बहुत भीड़ होगी." चौथे यूजर ने लिखा, "आज इंटरनेट पर सबसे बढ़िया चीज!" पांचवें यूजर ने लिखा, "रवि सर, न केवल सर्वश्रेष्ठ डांसर बल्कि NHCE में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक भी."

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com