
जन्मदिन के मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी
अहमदाबाद:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर 17 सितंबर को उनके स्कूल के छात्रों ने एक अनोखा उपहार दिया। जिस विद्यालय के वे छात्र रहे थे वहां के छात्रों ने 23 भाषाओं में दुनिया का सबसे बड़ा जन्मदिन मुबारक कार्ड दिया है। यह जानकारी उनके भाई ने शनिवार को दी।
प्रधानमंत्री के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने बताया कि वडनगर के बीएन उच्च विद्यालय के छात्रों ने 14.3 मीटर चौड़ा और 16.2 मीटर लंबा कार्ड तैयार किया। इसी स्कूल में मोदी कक्षा 8 से 11वीं तक की शिक्षा पाई थी।
उन्होंने कहा कि इस कार्ड पर 23 भाषाओं में जन्मदिन की शुभकामना लिखी गई है। प्रधानमंत्री 17 सितंबर को 64 वर्ष के हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, दुनिया का सबसे बड़ा जन्मदिन कार्ड, सबसे बड़ा बर्थडे कार्ड, Prime Minister Narendra Modi Birthday, World's Biggest Birthday Card