सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में बैठी गर्भवती महिला दर्द से परेशान दिखाई दे रही है. कैप्शन में बताया गया है कि गर्भवती महिला अस्पताल जा रही थी, तभी बीच रास्ते में उसका ऑटो खराब हो गया. वहीं, लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. लेकिन कुछ का कहना है कि भले ही वीडियो स्क्रिप्टेड हो, पर वीडियो के जरिए दिया गया संदेश इंसानियत की मिसाल पेश करता है. 2.13 मिनट के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गर्भवती महिला ऑटो रिक्शा से अस्पताल जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में ऑटो खराब हो गया. इसके बाद ऑटो ड्राईवर मदद के लिए सड़क से गुजर रही गाड़ियों को रोकने की कोशिश करता है. कई गाड़ियां, मोटसाइकिल और ऑटो सामने से गुजर जाते हैं, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रूकता.
कुछ देर बाद एक बीएमडब्ल्यू कार रूकती, जिसमें से पहले एक बच्ची स्कूल ड्रेस में निकलती है और गर्भवती महिला को दर्द से परेशान देखती है, फिर वो झट से कार से एक पानी की बोतल लाकर महिला को पीने के लिए देती है. इसके बाद एक शख्स भी गाड़ी से बाहर आता है, और ऑटो रिक्शा में बैठी महिला को गोद में उठाकर कार की पिछली सीट पर लिटा देता है. इसके बाद वो सभी कार में बैठकर महिला को अस्पताल लेकर जाते हैं.
देखें Video:
Salute to the kid.
— Dharamveer Meena, IFS???? (@dharamifs_HP) December 7, 2021
Even a bigger salute to her parents for nurturing right values at right age. #Humanity
pic.twitter.com/KQvirWoZp6
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आईएफएस अधिकारी धरमवीर मीना ने इसे शेयर करते हुए लिखा- इस बच्चे को सालम है. बता दें, इस वीडियो को अबतक 5 लाख से अधिक ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स मदद करने वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा कि भले ही यह स्क्रिप्टेड हो लेकिन उनका संदेश अच्छा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं