भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ ने सोमवार को कहा कि शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा युवाओं के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी के साथ काम करेंगे. सोमनाथ ने यहां युवा शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानंदा से उनके (ISRO chairman S Somanath met chess player R Praggnanandhaa) आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमारे पास एक प्रज्ञान चंद्रमा पर है और जमीन पर प्रज्ञानंदा है. हमने भारत के लिए जो चंद्रमा पर किया है, वह उन्होंने जमीन पर किया है.''
देखें ट्वीट
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: ISRO Chairman S Somanath meets Indian Chess Grandmaster Rameshbabu Praggnanandhaa at his residence in Chennai pic.twitter.com/iDx27xqBIs
— ANI (@ANI) October 16, 2023
इसरो प्रमुख ने कहा, ‘‘वह हमारे साथ अंतरिक्ष के प्रचार के लिए भी काम करेंगे. मुझे बहुत खुशी है कि प्रज्ञानंदा भारत को बहुत गौरवशाली और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए हमारे साथ युवाओं को पाठ्यक्रम में विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.''
सोमनाथ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस समय शतरंज में विश्व में 15वें क्रम के खिलाड़ी प्रज्ञानंदा आने वाले समय में नंबर एक खिलाड़ी होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं