
सोशल मीडिया पर मिया खलीफा ने पोस्ट की फोटो की वजह से हो रहा बवाल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिया खलीफा के एक पोस्ट से मचा बवाल.
मदर मैरी के रूप में आ रही हैं नजर.
मिया ने ये तस्वीर मलाला के सपोर्ट के लिए डाली है.
पढ़ें- नोबेल विजेता मलाला ने पहनी जीन्स, लोग कह रहे- 'अगली मिया खलीफा'
जी हां, शायद आपको याद होगा कि अभी कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर मलाला कि जीन्स पहनी हुई कुछ तस्वीरें देखी गई थी, जिसके बारे में बिना कुछ जाने और सोचे-समझे लोगों ने गन्दे कमेंट्स किए. इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने तो उन्हे मिया खलीफा तक कह डाला. हालांकि, अब तक ये साबित नहीं हो पाया है कि तस्वीर में दिखने वाली महिला मलाला ही है या कोई और.
पढ़ें- पोर्न स्टार मिया खलीफा ने कहा- न मैं बिग बॉस में आ रही, न ही इंडिया
@Malala Hi, if you want such women's freedom in Pakistan, the Taliban did it well by shooting you pic.twitter.com/huD8pxMLue
— Talha Munir (@talhasheikh3181) October 15, 2017
उसी वाक्ये का जवाब देते हुए हाल ही में मिया ने अपनी ये तस्वीरें शेयर की है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के पीछे मिया का मकसद लोगों को ये बतलाना है कि सिर्फ कपड़ें देखकर किसी इंसान के चरित्र की पहचान नहीं की जा सकते.
पढ़ें- सनी लियोनी के बाद पोर्न स्टार मिया खलीफा दिखेंगी 'बिग बॉस-9' में?
हालांकि, लोगों ने मिया द्वारा दिए गए मैसेज को समझने व अपनाने की बजाए उन्होंने मिया को ही अपना निशाना बना लिया. बता दें कि जैसे ही मिया की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उसे भी भला-बुरा सुनाना शुरु कर दिया. लोगों ने तो ये तक कह डाला कि ‘धर्म की इज्ज़त करना सिखो वरना नहीं तो तुम्हे इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं