विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

दरोगा ने तीस हजार रुपये में कर दिया मासूम का सौदा

क्या कोई खाकीधारी दरोगा इतना बेरहम हो सकता हैं कि एक साल के मासूम का सौदा ही कर दे वो भी महज तीस हजार रुपये के लिए...।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बुलंदशहर: क्या कोई खाकीधारी दरोगा इतना बेरहम हो सकता हैं कि एक साल के मासूम का सौदा ही कर दे वो भी महज तीस हजार रुपये के लिए...।

बुलंदशहर में एक साल के अनाथ बच्चे का सौदा तीस हजार रुपये में दरोगा ने कर दिया। दरअसल, 15 दिन पहले इसकी मां की हत्या कर दी गई थी और पिता भी पहले ही चल बसा था।

हत्या के बाद बच्चे को सिकन्दराबाद पुलिस ने पड़ोस की एक महिला को सुपुर्दगी में दे दिया था। पड़ोसी महिला ने बुलंदशहर निवासी एक अन्य बेऔलाद दंपत्ती को वह बच्चा तीस हजार रुपये में दिलवाने की बात कही और दरोगा को पैसे भी दे दिए लेकिन इसके बाद भी दरोगा अधिक पैसे की मांग को लेकर अड़ा रहा। परेशान दंपत्ती किसी तरह मीडिया के सामने आ गया जब एसएसपी से इस बाबत पूछा गया तो सारी जानकारी के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दरोगा, Policeman, मासूम का सौदा, Kid Sold For Money
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com