विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

कबूतर की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने अपनी जान दांव पर लगा दी, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कबूतर एक होर्डिंग्स में फंसा हुआ है. ऐसे में एक पुलिसकर्मी होर्डिंग्स के पास जाता है और उसे बचा लेता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं

Social Media Viral Video: इस धरती पर हमारे साथ कई जीव रहते हैं. सिर्फ इंसानों के पास वो शक्ति है, जिससे वो सोच सकते हैं, बातें कर सकते हैं और कुछ अलग कर सकते हैं. बाकी अन्य पशु-पक्षियां सिर्फ अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं. ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम अन्य जीवों की रक्षा करें. कई लोग करते भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Bengaluru Traffic Cop Climbs Hoarding To Save A Pigeon) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक कबूतर की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी.

एक पक्षी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक, इनका नाम सुरेश है. आईपीएस अधिकारी ने एक ट्वीट कर सुरेश को बधाई दी है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कबूतर एक होर्डिंग्स में फंसा हुआ है. ऐसे में एक पुलिसकर्मी होर्डिंग्स के पास जाता है और उसे बचा लेता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो बेंगलुरु का है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद तारीफ कर रहे हैं.

एक पक्षी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- आज ऐसे लोगों के कारण ही मानवता ज़िंदा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com