सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो के अलावा कुछ ऐसे वीडियोज भी अकसर वायरल होते रहते हैं, जिनसे हमें प्रेरणा या कोई बड़ी सीख मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि कर्तव्य से बढ़कर कुछ नहीं. ये वीडियो एक पुलिसवाले (Policeman Video) का है, जिसमें वो बारिश में भीगते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
आयें कितने प्रलय, तूफ़ान और आंधी,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 18, 2021
कर्तव्य पर सर्वदा अडिग है #Khaakhi. pic.twitter.com/xBUl6t8pt8
ये वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आयें कितने प्रलय, तूफ़ान और आंधी, कर्तव्य पर सर्वदा अडिग है #Khaakhi.' कहने का मतलब है कि चाहे जितनी मुश्किलें और परेशानियां भले ही क्यों न आएं, लेकिन खाकी अपने कर्तव्य को पूरा करने से कभी पीछे नहीं हटती.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी तेज बारिश हो रही है और एक पुलिसवाला सड़क पर खड़ा होकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिसवाले की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को अबतक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. हर कोई पुलिसवाले को सैल्यूट कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं