![हाई वोल्टेज ड्रामा...सिंदूर लगाते ही दारोगा पति ने दुल्हन के खूबसूरत गालों पर जड़ दिया थप्पड़ और फिर... हाई वोल्टेज ड्रामा...सिंदूर लगाते ही दारोगा पति ने दुल्हन के खूबसूरत गालों पर जड़ दिया थप्पड़ और फिर...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ilbb9458_viral-video_625x300_05_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Daroga Sipahi Shadi High Voltage Drama At Wedding: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े मामले खूब वायरल हो रहे हैं. कभी खाने की कमी के बाद टूटती शादी के फेरे थाने में लगवाए जा रहे हैं, तो कभी दूल्हे 'राजा' को खुद की शादी में डांस करना इतना भारी पड़ा कि, शादी ही कैंसिल हो गई. हाल ही में एक दूल्हे ने अपनी शादी में दोस्तों के कहने पर बॉलीवुड के मशहूर गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर जबरदस्त डांस से महफिल लूट ली थी, लेकिन इस गाने पर दूल्हे की अदाएं ससुर जी को फांस की तरह चुभी, जिसके बाद वो हुआ, जो दूल्हे 'मियां' जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. अब एक बार शादी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर ने शादी के कुछ ही पलों बाद अपनी नवविवाहित दुल्हन को मंदिर में ही थप्पड़ जड़ दिए. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
यहां देखें वीडियो
In Nawada, Bihar, A policeman slapped his newly-wed bride immediately after marriage in a temple, The woman lodged a complaint after which SP Abhinav immediately suspended the inspector.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 4, 2025
pic.twitter.com/h7a3GXhbPY
वायरल हो रहा यह चौंका देने वाला यह मामला बिहार (Bihar police) के नवादा जिले का बताया जा रहा है, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने शादी के कुछ ही मिनटों बाद मंदिर में ही अपनी दुल्हन के खूबसूरत गालों पर थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो की शुरुआत में कपल शादी के बाद मंदिर में बैठा नजर आता है. आगे दोनों एक-दूसरे को खुशी-खुशी वरमाला पहनाते नजर आते हैं, लेकिन अगले ही पल अचानक माहौल तब बिगड़ जाता है, जब पुलिसकर्मी अपनी नई नवेली पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है.
मौके पर मौजूद एक अन्य महिला ने बीच-बचाव किया और विवाद को शांत करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद दुल्हन ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनव ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 68 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह...इस बार तो सच में न्याय हुआ." वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "शादी से बाहर निकलने का यह भी एक अनोखा तरीका है. हनीमून के बजाय सस्पेंशन गिफ्ट में मिला." एक और यूजर ने लिखा, "लोग सस्पेंशन से खुश हो रहे हैं...यह तो आधे पैसे के साथ 6 महीने की छुट्टी है, फिर वही ड्यूटी पर लौट आएगा."
पुलिस विभाग ने दिया कड़ा संदेश
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि कानून की रक्षा करने वाले अगर खुद हिंसा करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एसपी ने बयान जारी कर कहा कि, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और कानून सबके लिए समान है. यह मामला एक बार फिर पुलिस महकमे की छवि पर सवाल खड़े करता है और यह दर्शाता है कि महिलाओं के प्रति हिंसा सिर्फ समाज के आम तबकों में ही नहीं, बल्कि वर्दीधारियों के बीच भी मौजूद है. हालांकि, तेज कार्रवाई से यह संदेश भी गया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं