विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

VIRAL: पति से पहले बाराती ने भरी दुल्हन की मांग, फिर दूल्हा-दुल्हन का रिएक्शन देख लोग बोले- लगता है बम फटेगा अब... 

शादी में धूम धड़ाका और मस्ती तो होती ही है. वहीं शादी में लोग आकर खाना पीना खाकर दूल्हा-दुल्हन को जमकर आशीर्वाद देते हैं.

VIRAL: पति से पहले बाराती ने भरी दुल्हन की मांग, फिर दूल्हा-दुल्हन का रिएक्शन देख लोग बोले- लगता है बम फटेगा अब... 
पति से पहले बाराती ने भरी दुल्हन की मांग
नई दिल्ली:

शादी में धूम धड़ाका और मस्ती तो होती ही है. वहीं शादी में लोग आकर खाना पीना खाकर दूल्हा-दुल्हन को जमकर आशीर्वाद देते हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देख लोग दंग रह गए हैं. लोग तो इस वीडियो को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं. लोग तो इस वीडियो में बाराती के द्वारा की गई हरकत को देख यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये सच में हुआ है.

यह भी पढ़ें: गणेश उत्सव के पहले दिन लाल बाग चा राजा के दरबार में पहुंचे कार्तिक आर्यन, देखते ही बेकाबू हुए फैन्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में एक बाराती दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए जैसे ही स्टेज पर जाता है. वह जाते ही एक कागज की पुड़िया खोलकर सिंदूर निकाल कर दुल्हन की मांग में भर देता है और एक बार नहीं वह सात बार दुल्हन की मांग भरता है. इस हरकत को देख बाराती हैरान रह जाते हैं, लेकिन दुल्हन और दूल्हा का रिएक्शन आपको और भी हैरान कर देगा. 

दरअसल जैसे ही वो शख्स मांग भरना शुरू करता है दुल्हन चेहरा देख चुप चाप बैठ जाती है. वहीं दूसरी ओर दूल्हा सिर झुकाए बारातियों की तरफ देख रहा होता है. दूल्हा बाराती द्वारा की गई इस हरकत से अंजान होता है. इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर कमेंट करते हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हो क्या रहा है और कोई इसे रोक क्यों नहीं रहा है. तो वहीं दूसरे यूजर दूल्हे की चुप्पी देख कहता है- लगता है बम फटेगा अब. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
 

VIDEO: सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ क्लिक कराई सेल्फी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com