मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल (Mumbai Police constable) एक दुर्घटना का शिकार हुई एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) की मदद के लिए ऑनलाइन तारीफें बटोर रहा है. मुंबई पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने कांस्टेबल संदीप वाकचौरे (constable Sandeep Vakchaure) की एक तस्वीर शेयर की, जो महिला को अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
62 वर्षीय महिला कथित तौर पर अपने पति से मिलने जा रही थी जब सड़क पार करते समय एक दोपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी. यह देखकर वाकचौरे तुरंत उसकी मदद के लिए आए और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना उसे गोद में उठाकर पास के अस्पताल ले गए.
मुंबई पुलिस ने पोस्ट किया, “हमेशा ड्यूटी पर! 16 अगस्त को अपने पति से मिलने अस्पताल जा रही 62 वर्षीय महिला को सड़क पार करते समय एक दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी. ऑन ड्यूटी पीसी संदीप वाकचौरे तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जिससे उसकी जान बच गई.”
Always On Duty!
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 17, 2023
On 16th August, a 62-year-old woman, on the way to the hospital to meet her husband, was hit by a two-wheeler while crossing the road.
On duty PC Sandeep Vakchaure immediately rushed to her help and took her to the nearby hospital without waiting for the… pic.twitter.com/uH0FPbO302
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पीसी संदीप वाकचौरे को मेरा सलाम. बढ़िया. ब्रावो,'' दूसरे ने कहा, “गुड जॉब मुंबई पुलिस,” तीसरे ने तारीफ में लिखा, “महान मानवीय पहल.” चौथे ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि कमिश्नर ने कॉन्स्टेबल वाकचौरे की पहल को मान्यता दी है जिससे एक जान बच गई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं