प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए एनिमेटिड वीडियो शेयर किया. जिसमें पीएम मोदी का एनिमेटिड वर्जन आसन कर रहा है. उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) से पहले लोगों को योग दिवस (Yoga Day 2019) मनाने के लिए प्रेरित किया. 3D एनिमेशन वीडियो में पीएम मोदी त्रिकोणासन (Trikonasana) करते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पार्क में यूं किया योगा, Video हो गया वायरल
वीडियो शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- '21 जून को हम योग दिवस 2019 को चिह्नित करेंगे. मैं आप सभी से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह करता हूं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता हूं. योग के फायदे जबरदस्त हैं.'
मलाइका अरोड़ा ने कुछ इस अंदाज में किया योग, बार-बार देखा जा रहा Video
देखें VIDEO:
On 21st June, we will mark #YogaDay2019.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
I urge you all to make Yoga an integral part of your life and also inspire others to do the same.
The benefits of Yoga are tremendous.
Here is a video on Trikonasana. pic.twitter.com/YDB6T3rw1d
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र को सितम्बर 2014 में दिए सुझाव के बाद 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाने लगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए 21 जून का दिन तय करने के पीछे भी एक वजह है. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है, यह मनुष्य को दीर्घ जीवन को दर्शाता है.
योग गुरु रामदेव बोले- 23 मई को 'मोदी दिवस' के रूप में मनाया जाए...
सरकार ने दिल्ली, शिमला, मैसुरु, अहमदाबाद और रांची का नाम इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए चुना है. मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सरकार का पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं