प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पीएम वाराणसी की जनता को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजना की सौगात देने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. अपने वाराणसी दौरे के दौरान पीएम ने मेमोरियल स्कूल के ग्राउंड में भारत यात्रा के तहत लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर दिव्यांगजनों से बातचीत भी की. इस बातचीत के दौरान पीएम का मजाकिया अंदाज देखने को मिला और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दिव्यांगजनों से मिले पीएम
खुद पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम दिव्यांगजनों से बातचीत कर रहे हैं, इस दौरान वह एक युवक से पूछते हैं कि आप कितना पढ़े हो, वह जवाब देते हुए कहते हैं, बी. कॉम किया है सर, अभी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं. पीएम फिर पूछते हैं. यहां किन योजनाओं का लाभ मिला आप लोगों को? जवाब देते हुए युवक कहता है, पेंशन मिलती है और बाकी सुविधाएं. पीएम पूछते हैं कि आप क्या दुकान चलाते हैं, युवक कहता है सीएससी और स्टेशनरी डाल रहा हूं. इस पर पीएम सवाल करते हैं कि कितने की इनकम हो जाती है, महीने में? इस पर जवाब में मुस्कुराते हुए शख्स कहता है, काउंट नहीं किया सर.
वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अपने दिव्यांग भाई-बहनों के चेहरे पर लौट रही खुशियों को देख, इस बात का संतोष हुआ कि हमारी योजनाओं का भरपूर लाभ उन तक भी पहुंच रहा है। pic.twitter.com/8XOTgckLno
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2023
पीएम का मजाकिया अंदाज
युवक के इस जवाब पर पीएम नरेंद्र मोदी मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहते हैं, अच्छा मत बताइए भाई, कोई इनकम टैक्स के लिए नहीं आएगा भाई, कोई ऐसा करता है क्या. युवक मुस्कुराते हुए कहता है, नहीं सर ऐसी बात नहीं है. पीएम फिर हंसते हुए कहते हैं, आप को लगता होगा कि बता दिया तो इनकम टैक्स वाले को भेज देगा. पीएम आगे कहते हैं कि आपके चेहरे की हंसी बता रही है कि आप कितने खुश हैं. इस पर युवक कहता है, ये आप से मिलने की खुशी है सर. इस बातचीत और पीएम के मजाकिया अंदाज को सुन वहां बैठे सभी दिव्यांगजन हंस पड़ते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं