पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूट्यूबर मोहित कुमार (YouTuber Mohit Kumar) के कैप्चर किए गए नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के एक वीडियो को रीट्वीट किया और क्लिप पर अपने विचार भी शेयर किए, ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन का वीडियो पोस्ट करने वाले यूट्यूबर की तारीफ करने के लिए एक्स पर पोस्ट किया. क्लिप में ट्रेन को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पार करते हुए कैप्चर किया गया है.
पीएम मोदी ने किया वीडियो शेयर
यूट्यूबर मोहित कुमार ने 12 मार्च को वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने क्लिप के साथ लिखा, "ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करते हुए #नमो_भारत ट्रेन का आश्चर्यजनक नजारा." ऊंचाई से लिया गया वीडियो, ट्रेन को एक खूबसूरत शहर के बैकग्राउंड में दिखाता है. उसी दिन, प्रधान मंत्री ने वीडियो को दोबारा शेयर किया. पीएम ने लिखा, "शानदार वीडियो. आपकी टाइमलाइन उस नए भारत का एक अच्छा परिप्रेक्ष्य देती है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं."
Great video…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
Your Timeline gives a good perspective of the new India we are building together. https://t.co/sgiyKXeOrI
लोगों ने सराहा
शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और संख्या लगातार बढ़ रही है. ढेरों लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह, यह अविश्वसनीय लग रहा है,". दूसरे ने लिखा, "इन दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद! भारत के भविष्य को आकार देते प्रगति और सहयोग को देखना प्रेरणादायक है." तीसरे ने लिखा, "बधाई हो! मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं. अपना काम जारी रखें. इस पल का आनंद लें." बता दें कि बीते साल पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं