प्लेन का दरवाजा पूरी तरह टूट चुका था
हैदराबाद:
एक कहावत है 'जाके राखो साइयां मार सके न कोई'. यानी कि जिसका रखवाला खुद ऊपर वाला हो उसको कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ वाकया तेलंगाना के एक शख्स के साथ हुआ है, जिसकी जान उस वक्त बाल-बाल बच गई जब वह खाना खाने के लिए गया हुआ था. दरअसल, एक पायलट रिहाइशी इलाके में जमीन से कुछ ऊपर ही हवाई जहाज उड़ा रहा था कि अचानक जहाज का एक दरवाजा एक घर की छत पर गिर गया.
प्लेन से करतब दिखाने के लिए तैयार था पायलट, संतुलन बिगड़ा और हो गया क्रैश
मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद का है. जिस छत पर हवाई जहाज का दरवाजा गिरा उस घर के मालिक गणेश यादव का कहना है कि हादसे में एक पेंटर की जान जा सकती थी. हादसे से थोड़ी देर पहले तक वह पेंटर छत पर काम कर रहा था. हालांकि जिस वक्त दरवाजा छत पर गिरा उससे कुछ सेकेंड पहले वह लंच करने के लिए घर के अंदर चला गया था.
रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट
तेलंगाना स्टेट एविएशन एकेडमी का यह जहाज प्रशिक्षण उड़ान पर था और वह जमीन से ढाई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्लेन में पायलट और एक ट्रेनी सवार थे. आपको बता दें कि हैदराबाद के लालापेट इलाके में अकसर ऐसे प्लेन दिखाई देते रहते हैं जो जमीन से कुछ ही ऊपर होते हैं. दरअसल, यहां रोजाना हवाई जहाज ट्रेनिंग के मकसद से दिन में कई बार उड़ान भरते हैं.
जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक
वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद प्लेन का टूटा हुआ दरवाजा कई घंटों तक पुलिस स्टेशन में मौजूद था. बाद में सिविल एविएशन अधिकारी उसे अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि 28 सितंबर को इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट भी इसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में तीनों पायलट बच गए थे.
VIDEO: जब क्रैश हो गया जगुआर विमान
प्लेन से करतब दिखाने के लिए तैयार था पायलट, संतुलन बिगड़ा और हो गया क्रैश
मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद का है. जिस छत पर हवाई जहाज का दरवाजा गिरा उस घर के मालिक गणेश यादव का कहना है कि हादसे में एक पेंटर की जान जा सकती थी. हादसे से थोड़ी देर पहले तक वह पेंटर छत पर काम कर रहा था. हालांकि जिस वक्त दरवाजा छत पर गिरा उससे कुछ सेकेंड पहले वह लंच करने के लिए घर के अंदर चला गया था.
रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट
तेलंगाना स्टेट एविएशन एकेडमी का यह जहाज प्रशिक्षण उड़ान पर था और वह जमीन से ढाई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्लेन में पायलट और एक ट्रेनी सवार थे. आपको बता दें कि हैदराबाद के लालापेट इलाके में अकसर ऐसे प्लेन दिखाई देते रहते हैं जो जमीन से कुछ ही ऊपर होते हैं. दरअसल, यहां रोजाना हवाई जहाज ट्रेनिंग के मकसद से दिन में कई बार उड़ान भरते हैं.
जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक
वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद प्लेन का टूटा हुआ दरवाजा कई घंटों तक पुलिस स्टेशन में मौजूद था. बाद में सिविल एविएशन अधिकारी उसे अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि 28 सितंबर को इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट भी इसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में तीनों पायलट बच गए थे.
VIDEO: जब क्रैश हो गया जगुआर विमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं