विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

नौकरी से निकाले जाने के बाद इन्होंने प्लेन को ही तोड़ डाला, VIDEO वायरल

नौकरी से निकाले जाने के बाद इन्होंने प्लेन को ही तोड़ डाला, VIDEO वायरल
नई दिल्ली: कथित तौर पर नौकरी से निकाले जाने के बाद गुस्सा इस तरह जाहिर करना किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। दरअसल, एक शख्स ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपना गुस्सा करोड़ों के प्लेन पर उतार दिया। उन्होंने एक मशीन के जरिये विमान पर इतने वार किए कि वह टूट गया।

3 लाख लोग देख चुके हैं
यू-ट्यूब पर यह वीडियो 24 अप्रैल को डाला गया है और डालते ही यह वायरल हो गया। अब तक इसे करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं। दरअसल, पिंक स्लिप मिलने के बाद रूसी एयरलाइन्स के असंतुष्ट कर्मचारी ने एक विमान पर खोदने की मशीन चला दी। देखते ही देखते बहु-मिलियन डॉलर का विमान खस्ता हालत में पहुंच गया।

विमान में हुआ छेद
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह आदमी एक विशाल मशीन से विमान के अगले हिस्से पर एक के बाद एक वार करता है, जिससे उसमें बड़ा छेद हो जाता है।

खबरों का दावा
कई रिपोर्ट्स का दावा है कि यह विमान काम नहीं कर रहा था। पुराने विमानों को अक्सर इस तरह तोड़कर उसके हिस्सों को बेच दिया जाता है। इसलिए हो सकता है कि खोदने की मशीन में बैठा वह व्यक्ति वही काम कर रहा हो।

घटना के पीछे असली वजह का पता नहीं
इस घटना के पीछे असली वजह क्या है यह तो नहीं पता लेकिन यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्लेन का वीडियो, विमान को तोड़ा, रूसी एयरलाइंस, वीडियो वायरल, Plane Gets Destroyed, FiredEmployee, RussiaAirline, PlaneViral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com