बांग्लादेश की पीएम को लेने जा रहा था पायलट, भूल गया पासपोर्ट तो एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना तीन देशों की यात्रा कर फिनलैंड पहुंची थीं. यहां उन्हें देश वापस लेने स्पेशल प्लेन गया, लेकिन जो पायलट इस प्लेन को ले गया वो पासपोर्ट ले जाना भूल गया.

बांग्लादेश की पीएम को लेने जा रहा था पायलट, भूल गया पासपोर्ट तो एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा

प्रधानमंत्री हसीना को लाने गये विमान के पायलट को कतर हवाई अड्डे पर रोका गया

ढाका:

बांग्लादेश का एक स्पेशल प्लेन देश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेने फिनलैंड पहुंचा. लेकिन कतर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना पासपोर्ट के उसे रोक लिया गया. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के कैप्टन फजल महमूद को कतर में दोहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया, क्योंकि वो बिना पासपोर्ट पीएम को लेने पहुंचा.

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना तीन देशों की यात्रा कर फिनलैंड पहुंची थीं. यहां उन्हें देश वापस लेने स्पेशल प्लेन गया, लेकिन जो पायलट इस प्लेन को ले गया वो पासपोर्ट ले जाना भूल गया.

रातों-रात गायब हुआ 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख लोगों के उड़े होश

बीडीन्यूज़24 के मुताबिक नागरिक उड्डयन सचिव मोहिबुल हक ने पायलेट का पासपोर्ट दूसरी फ्लाइट से कतर एयरपोर्ट पर भेजा दिया है. 

एयरलाइन ने अब प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाने के लिए दूसरे पायलट को भेज रही है. 

बता दें, प्राइम मिनिस्टर पहले जापान और सऊदी अरब के बाद फिनलैंड पहुंची थीं. 

अमेरिकी वायुसेना ने सिख-अमेरिकी वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी रखने की अनुमति दी

गृहमंत्री असदुज्जमां खां ने बताया कि पायलट के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

VIDEO: पीएम मोदी ने बांग्लादेश में शानदार स्वागत के लिए शेख हसीना का आभार जताया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com