सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक पायलट खून से लथपथ दिख रहा है, पायलट का ये हाल तब हुआ जब उड़ता हुआ एक पक्षी विमान की विंडशील्ड से टकरा गया. फुटेज में बहुत ज्यादा खून दिख रहा है, पक्षी के शरीर के निचले हिस्से के साथ-साथ पंजे तेज हवाओं के बीच कॉकपिट से नीचे लटक रहे हैं. सोशल मीडिया पर जिस बात ने यूजर्स को हैरान किया, वह है पायलट द्वारा विमान को नीचे लाते समय बनाए रखा गया शांत व्यवहार. क्लिप को ऑनलाइन पोस्ट करने वाले कई समाचार आउटलेट्स के अनुसार, यह घटना इक्वाडोर में हुई थी.
रूस टुडे के अनुसार विमान सुरक्षित रूप से जमीन पर उतरा. पायलट की पहचान एरियल वैलेंटे के रूप में हुई है.
एक ट्वीट के टेक्स्ट में कहा गया है, "इक्वेडोर के लॉस रियोस प्रांत में एक विशाल पक्षी के विंडशील्ड से टकराने के बाद पायलट ने अपने विमान को सुरक्षित उतारा. इस घटना के दौरान एरियल वैलेंटे घायल नहीं हुए थे."
देखें Video:
Pilot safely lands his plane after a huge bird struck his windshield in the Los Ríos Province, Ecuador. Ariel Valiente was not injured during the incident. pic.twitter.com/Rl3Esonmtp
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) June 15, 2023
क्लिप ने ट्विटर पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं इकट्ठी कर लीं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत भाग्यशाली, मैं एक एयरलाइन पायलट को जानता था जिसने अपनी आंख खो दी थी." दूसरे ने ट्वीट किया, "मैंने रोडकिल के बारे में सुना है, लेकिन मैंने कभी एयरकिल के बारे में नहीं देखा या सुना है."
एक तीसरे यूजर ने पायलट द्वारा दिखाए गई शांति की तारीफ करते हुए कहा, "यह शख्स एक लेजेंड है."
खुद को फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बताने वाले एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर कहा, "जब तनाव की स्थिति में होते हैं, तो पायलट पहली चीज सीखते हैं. इसलिए शुरुआती प्रशिक्षण इतना महत्वपूर्ण है."
यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि खून कैप्टन वैलेंटे का है या पक्षी का.
भयावह घटना में किस तरह का पक्षी शामिल था, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि यह एक एंडियन कोंडोर हो सकता है, जिसके पंखों का फैलाव नौ फीट तक हो सकता है.
बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं