
Pigeon Flies Into Us Delta Flight Cabin Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कबूतर अमेरिका की एक कमर्शियल फ्लाइट में घुसकर इधर-उधर उड़ता नजर आ रहा है. ये अजीबोगरीब घटना डेल्टा एयरलाइंस (Delta Airlines) की फ्लाइट में हुई, जहां एक कबूतर अचानक केबिन के अंदर उड़ता हुआ दिखाई दिया.
फ्लाइट में कैसे घुस गया कबूतर? (Pigeon enters flight video)
यह फ्लाइट लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क जा रही थी, तभी उड़ान से पहले जब यात्री अपनी सीटों पर बैठ रहे थे, एक कबूतर केबिन (Viral bird in airplane cabin) में घुस आया और इधर-उधर उड़ने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री हैरान-परेशान होकर उसे देख रहे हैं और क्रू मेंबर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ यात्री तो इस घटना से डर गए, जबकि कुछ लोग हंसते हुए मौज लेते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, अब कबूतर भी एयरलाइन से सफर करने लगे हैं, तो दूसरे ने चुटकी ली, शायद इसका टिकट कन्फर्म नहीं था.
यहां देखें वीडियो
उड़ान से पहले उड़ता दिखा 'मेहमान' (Delta Airlines pigeon incident)
काफी मशक्कत के बाद क्रू मेंबर्स और ग्राउंड स्टाफ ने कबूतर को बाहर निकाला और फिर फ्लाइट को क्लियरेंस मिला. गनीमत यह रही कि यह घटना (Shocking airline incident video) टेक-ऑफ से पहले हुई, वरना ये स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है. इस तरह की घटनाएं आमतौर पर बहुत कम होती हैं, लेकिन जब भी होती हैं, सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. यह घटना न सिर्फ अजीब थी बल्कि फ्लाइट सेफ्टी को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है. आखिर एक कबूतर एयरपोर्ट सिक्योरिटी से कैसे बच निकला और विमान के अंदर पहुंच गया?
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं