एक वक्त था जब संदेश या चिट्ठी भेजने के लिए कबूतरों का सहारा लिया जाता था, पर समय बदला और आज इंटरनेट के युग में कुछ ही पलों में सात समंदर पार भी मैसेज पहुंच जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब कबूतरों का कोई काम नहीं रह गया है? इस सवाल का जवाब देने से पहले आपको हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस मजेदार कबूतर वाले वीडियो को जरूर देखना चाहिए. स्विगी और जोमैटो के जमाने में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि, कबूतर की मदद इस तरह से भी ली जा सकती है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
कमाल का है ये कबूतर
वीडियो में एक लड़का कबूतर से बात करता दिखाई दे रहा है. वह कबूतर से नमकीन का पैकेट लाने को कहता है और उसके गले में एक प्लास्टिक की थैली टांग देता है. कबूतर उड़कर दुकान पर पहुंचता है और वहां बैठी महिला थैली में पैसे लेकर उसमें नमकीन का पैकेट डाल देती है. कबूतर यह पैकेट लेकर वापस उस लड़के के पास आ जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये कबूतर स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉयज के लिए खतरा है." वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "शुक्र है इसे रास्ते में कोई कबूतरी नहीं मिली, वरना यह रास्ता भटक जाता."
यहां देखें वीडियो
फ्यूचर का डिलीवरी सिस्टम
कुछ लोगों ने इसे भविष्य का डिलीवरी सिस्टम बताया, तो किसी ने मजाक में कहा कि ऐसे कबूतरों के इस्तेमाल से इंसानों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है. यह वीडियो दर्शाता है कि टेक्नोलॉजी के दौर में भी पुराने जमाने के 'डिलीवरी बॉय' यानी कबूतर कैसे अपनी खासियत दिखा रहे हैं. इस अनोखे कबूतर ने लोगों का दिल जीत लिया है और साबित कर दिया है कि पुराने तरीके भी कभी-कभी चौंकाने वाले नतीजे दे सकते हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं