विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

उत्तराखंड में बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा 'ट्यूलिप गार्डन', सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोटो की शेयर

उत्तारखंड (uttarakhand) के गांव मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है.

उत्तराखंड में बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा 'ट्यूलिप गार्डन', सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोटो की शेयर
उत्तराखंड में बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा 'ट्यूलिप गार्डन

उत्तारखंड (uttarakhand) के गांव मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को उत्तारखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन की पहली फोटो शेयर करते हुए काफी खुश हूं.' अपने ट्वीट में वह आगे लिखते हैं, 'मैं हमेशा से इस जगह पर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाना चाहता था.'

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो ट्वीट किये हैं. एक ट्वीट उन्होंने हिंदी में लिखा, '2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है.' और एक ट्वीट उन्होंने इंग्लिश में लिखा है.


I am happy to share the first pics of the successful pilot of my dream project- Munsiyari based Tulip Garden. Set amidst the backdrop of Panchachuli ranges, this garden will be one of the biggest tulip gardens in the world & will transform tourism in Munsiyari region. pic.twitter.com/eCUfnMYilt

इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह बेहद शानदार है. आपको बताते चलें कि शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर इस वीडियो को 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही 1 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com