विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

जीवन में पहली बार बुजुर्ग पति-पत्नी ने खिंचवाई तस्वीर, फोटोग्राफर ने शेयर किया प्यारा Video, देखकर रो पड़े लोग

वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, “कभी-कभी जिन चीज़ों को हम हल्के में लेते हैं, वे दूसरों के सपने होते हैं,” जो अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

जीवन में पहली बार बुजुर्ग पति-पत्नी ने खिंचवाई तस्वीर, फोटोग्राफर ने शेयर किया प्यारा Video, देखकर रो पड़े लोग
जीवन में पहली बार बुजुर्ग पति-पत्नी ने खिंचवाई तस्वीर

एक बुजुर्ग कपल के साथ एक फोटोग्राफर की दिल छू लेने वाली मुलाकात ने इंटरनेट को भावुक कर दिया है, जब उसने उनकी पहली तस्वीर का एक वायरल वीडियो शेयर किया. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, “कभी-कभी जिन चीज़ों को हम हल्के में लेते हैं, वे दूसरों के सपने होते हैं,” जो अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

खेतों के बीच बनी सड़क पर यात्रा करते समय, आकाश उपाध्याय ने कपल को अपनी साइकिल गाड़ी पर देखा. जब उन्होंने उनकी तस्वीरें लेने की पेशकश की, तो उन्होंने लाखों डॉलर की मुस्कुराहट बिखेरी और तुरंत फोटो खिंचवाने के लिए हो गए.

देखें Video:

फिर, फोटोग्राफर उपाध्याय उन्हें खेतों में एक सुंदर जगह पर ले गए, जहां उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं. तस्वीरें देखने पर उनकी प्रतिक्रियाएं उतनी ही खूबसूरत थीं जितनी कि तस्वीरें. जब उपाध्याय ने उन्हें मिठाइयां दीं तो कपल ने बताया, कि "हमने पहले कभी अपनी तस्वीरें नहीं खिंचवाई थीं." परिणामों से बहुत खुश होकर, उन्होंने कहा: "किसी दिन, जब हम नहीं रहेंगे, हमारे बच्चे इस तस्वीर को देखेंगे और कहेंगे, 'ये हमारे माता-पिता थे.'"

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को देखते-देखते मैं कब रोने लगा, मुझे पता ही नहीं चला. दूसरे ने लिखा- अच्छा लग रहा है देख के. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई आप जैसे लोगों को पाकर दुनिया भाग्यशाली है. चौथे यूजर ने लिखा- रुला दिया आपने, ये बहुत सुंदर है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com