
ट्रक ड्राइवर ने लोगों की जान बचाने के लिए जलता ट्रक चलाया.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आते हैं जो तुरंत वायरल हो जाते हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें पेट्रोल पंप पर आग लगती है और लोग झुलस जाते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रक ड्राइवर ने लोगों की जान बचाने के लिए जलता ट्रक चलाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक में से आग की लपटे निकल रही हैं और ड्राइवर वैसे ही ट्रक को पेट्रोल पंप से बाहर निकाल देता है.
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी, टीवी पर LIVE दिखीं तो लोग रह गए हैरान
ये हादसा मध्यप्रदेश के नरसिंघपुर में हुआ. 25 मार्च को ये हादसा रात के समय हुआ. पेट्रोल टैंकर पेट्रोल पंप पर खड़ा था उसी वक्त टैंकर में आग लग गई. उसी वक्त आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल पंप से ट्रक को बाहर निकाला और दूर ले गया. उस वक्त ट्रक से आग निकल रही थी. इस घटना में ट्रक ड्राइवर जल गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस कैमरामैन ने पकड़ी थी स्टीव स्मिथ की 'टैंपरिंग', सहवाग बोले- गौर से देखिए इस शख्स को जिसने...
देखें वीडियो-
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी, टीवी पर LIVE दिखीं तो लोग रह गए हैरान
ये हादसा मध्यप्रदेश के नरसिंघपुर में हुआ. 25 मार्च को ये हादसा रात के समय हुआ. पेट्रोल टैंकर पेट्रोल पंप पर खड़ा था उसी वक्त टैंकर में आग लग गई. उसी वक्त आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल पंप से ट्रक को बाहर निकाला और दूर ले गया. उस वक्त ट्रक से आग निकल रही थी. इस घटना में ट्रक ड्राइवर जल गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस कैमरामैन ने पकड़ी थी स्टीव स्मिथ की 'टैंपरिंग', सहवाग बोले- गौर से देखिए इस शख्स को जिसने...
देखें वीडियो-
#WATCH A petrol tanker caught fire while it was being emptied at a petrol pump in MP's Narsinghpur. In an attempt to save lives, the truck driver drove the burning truck to a location away from the petrol pump. Truck driver suffered burns, admitted to hospital (25 March) pic.twitter.com/YBchJ5YsZh
— ANI (@ANI) March 26, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं