विज्ञापन

तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है

Aaj Ki Shaam Uncle Dance Video: धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 'अंकल' 'स्त्री 2' फिल्म के ऑइटम सॉन्ग 'आज की रात' पर तमन्ना भटिया को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
तमन्ना भाटिया के वायरल सॉन्ग पर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- मैनेजर शॉक, चाचा रॉक

Uncle Dances On Aaj Ki Shaam Song: सोशल मीडिया के इस जमाने में आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोगों में रील का फीवर चढ़ते नजर आ रहा है, जिसका असर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इन वीडियो में देखते ही बनता है. हाल ही में एक 'अंकल' का ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा, जिसमें वो 'स्त्री 2' फिल्म के ऑइटम सॉन्ग 'आज की रात' पर तमन्ना भटिया को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में 'अंकल' के ठुमके देखकर यूजर्स भी उनके डांस के दीवाने हो गए हैं.

'हिरोइन का करियर खतरे में हैं' (Uncle dance on Tamannaah Bhatia Song)

करोड़ों बार देखे जा चुके इस गजब के डांस वीडियो में एक शख्स को 'आज की रात' गाने पर बेहतरीन डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में पीछे एक पेट्रोल पंप नजर आ रहा है, जिसकी यूनिफॉर्म पहने शख्स जबरदस्त तरीके से डांस कर रहा है. शख्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो एक पेट्रोल पंप कर्मचारी हैं, जो काम-काम के साथ-साथ अपने शौक को भी समय देना बखूबी ही जानते हैं. वीडियो में उनके हुक स्टेप्स को देखकर कुछ लोगों को तो ये भी डाउट हो रहा है कि कहीं तमन्ना का करियर खतरे में तो नहीं है?

यहां देखें वीडियो

डांस की दीवानी हुई पब्लिक (Tamannaah Bhatia Song Uncle Dance Video)

​​इंस्टाग्राम पर इस Reel को  @_umesh_mahale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस कमाल के डांस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना भाटिया का करियर खतरे में है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सावधान पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर गए हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैनेजर शॉक, चाचा रॉक.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इसी तरह के स्टेप पर लड़कियां घमंड करती हैं.'

ये भी देखेंः- सांप को शरीर में लपेटकर लड़की ने किया YOGA

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com