विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

ड्रैगन छिपकली का ये रूप देख घबराए गए लोग, बोले- क्या डायनासोर वापस आने वाले हैं

यह शिकारियों को करीब पाकर अपने गर्दन के आस-पास की फ्रिल्ड स्किन को फैला लेती है, जिसकी वजह से ये काफी डरावनी लगती है, कुछ लोग तो इसकी तुलना डायनासोर से करते हैं.

ड्रैगन छिपकली का ये रूप देख घबराए गए लोग, बोले- क्या डायनासोर वापस आने वाले हैं
शख्स ने कैमरे के सामने दिखाया ड्रैगन छिपकली, दुश्मन पर गुर्राने की कहानी बड़ी दिलचस्प है

Frilled Dragon Lizard: दुनिया में कई जीव ऐसे हैं, जिन्हे देखने पर मन डर और हैरत से भर जाता है, भले ही ये जीव खतरनाक न हो लेकिन उनका लुक उन्हें डरावना बनाता है. ऐसी ही एक प्राणी है ड्रैगन छिपकली. इस छिपकली को फ्रिल-नेक्ड छिपकली या फ्रिल्ड ड्रैगन भी कहते हैं. यह शिकारियों को करीब पाकर अपने गर्दन के आस-पास की फ्रिल्ड स्किन को फैला लेती है, जिसकी वजह से ये काफी डरावनी लगती है, कुछ लोग तो इसकी तुलना डायनासोर से करते हैं. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फ्रिल्ड लिजर्ड का अंदाज और रफ्तार देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

ड्रैगन छिपकली का डराने वाला अंदाज

इंस्टाग्राम पर EarthPix नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली ये खास छिपकली नजर आ रही है. लाल रंग की मिट्टी वाली सड़क पर जोरदार रफ्तार में दौड़ती इस छिपकली को देखकर कोई भी सहम जाए. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, उसे देख लगता है कि ड्रैगन छिपकली वीडियो में दिख रहे शख्स पर हमला करने वाली है, लेकिन आखिर में जो होता है, वह सच में आश्चर्य से भर देता है. डरावनी सी दिखने वाली ये छिपकली काफी फ्रेंडली निकलती है और शख्स के पैर पर चढ़कर मजे करने लगती है.

यहां देखें वीडियो

लोगों को आई जुरासिक पार्क की याद

वीडियो पर महज दो दिनों में लाखों व्यूज आए हैं और 51 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये मुझे जुरासिक पार्क की याद दिला रही है. दूसरे ने लिखा, बचपन में जुरासिक पार्क के दृश्य से मुझे बहुत डरा दिया था. तीसरे ने लिखा, ये सच में डरावनी है. एक अन्य ने लिखा, ये क्या करने की कोशिश कर रही है, फ्रेंडली या डिफेंसिव.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com