इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के एक समूह को पहाड़ की चोटी से एक गाय (Cow) को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो (Viral Video) में बचावकर्मी एक लाइन में खड़े होकर एक लंबी रस्सी का उपयोग करके कुछ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक किनारे के करीब है और गाय की स्थिति को देखने के लिए लगातार ढलान से नीचे झांकता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो रेडिट पर सामने आया है और पोस्ट पर हुए कमेंट्स के अनुसार, हो सकता है कि जानवर घास चरते हुए या इधर-उधर भटकते हुए पहाड़ी से गिर गया हो.
वीडियो पोस्ट करने वाले Reddit यूजर ब्राउनबोइसपीक्स ने कहा कि इसे महाराष्ट्र के पनवेल में कैद किया गया है.
देखें Video:
लोग वीडियो में गाय को पहाड़ी से ऊपर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जानवर को ऊपर खींचते हुए भगवान से ताकत की गुहार लगाते हुए सुना जा सकता है.
वे अपने मिशन में सफल हो जाते हैं और वीडियो के अंत में गाय का एक पैर रस्सी से बंधा हुआ दिखाई देता है.
सोमवार को शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को रेडिट पर 16 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं और कई कमेंट्स भी मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या लुभावनी जगह है."
इंटरनेट पर जानवरों के बचाव के कई वीडियो हैं. हाल ही में एक कुएं के अंदर से एक तेंदुए को बचाया गया और जैसे ही उसे बाहर निकाला गया, वह वहां से चला गया.
इस वीडियो को पिछले महीने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया था. कैप्शन में, उन्होंने लिखा, कि अगर जानवरों के आवास के आसपास के कुओं को बंद कर दिया जाए तो ऐसी घटनाएं कम हो जाएंगी. उन्होंने तेंदुए को बचाने की पुरानी तकनीक पर भी कटाक्ष किया और इसे "मोहनजोदड़ो हड़प्पा तकनीक" बताया.
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं