AI generated Indus Valley images go viral: हम बचपन से ही सिंधू घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilisation) के बारे में पढ़ते आए हैं. आए दिन इसकी चर्चाएं होती ही रहती हैं. कहा जाता है कि विश्व की सबसे समृद्ध सभ्यताओं में से एक सिंधू सभ्यता थी. यहां के लोगों का जीवनयापन काफी हाईटेक (Hightech Lifestyle) हुआ करता था. यहां के लोग आभूषण प्रेमी थे, व्यापार करते थे. इनकी सड़के चौड़ी होती थी. नालियों को सुनियोजित तरीके से बनाया गया था. ऐसा कह सकते हैं कि 4500 साल पहले ही यहां के लोग काफी आधुनिक हो चुके थे. हालांकि, अब इस सभ्यता का नामोनिशान नहीं है. मगर इसके अवेशष अभी भी मौजूद हैं. पाकिस्तान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आर्टिस्ट (AI Artists) ने सभी चीज़ों का अवलोकन कर सिंधू घाटी में रह रहे लोगों की तस्वीरें बनाई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral on Social Media) हो रही हैं.
देखें तस्वीर
“But then I decided to upload them and I can't believe how they got viral.”
— Eagle Eye (@SortedEagle) April 12, 2023
The response, the artist said, had been “great.”
“There have been calls from Germany, calls from the United States, I got calls from India as well.”
Mirbahar, who invested almost three months learning… pic.twitter.com/KXlE2Syu1H
इन तस्वीरों को गहन अध्ययन करके बनाई गई है. AI आर्टिस्ट का नाम रहमतुल्लाह मल्लाह है. इन्होंने बहुत ही बारिकी से इन तस्वीरों को AI की मदद से बनाई है. समाचार वेबसाइट DW को एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण अभी तस्वीरों में थोड़ी कमियां हैं. करीब 70 प्रतिशत जानकारी है, मगर थोड़ी और कोशिश करने के बाद हम और बेहतरीन निष्कर्ष निकाल सकते हैं.
And Mirbahar had to intervene on numerous occasions, he said, drawing from his knowledge and the photography he had done in the ruins of Mohenjo Daro and other ancient sites in Sindh to learn more about the area's ancient architecture, culture and religion.
— Eagle Eye (@SortedEagle) April 12, 2023
“Whatever came to my… pic.twitter.com/B0Ja8GSOxi
ट्विटर पर @SortedEagle नाम के यूज़र हैंडल से इन तस्वीरों को डेवलप किया गया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है. जानकारी में लिखा गया है- पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक सुदूर गांव के रहने वाले आर्टिस्ट ने AI की मदद से मोहनजोदारो सभ्यता में रह रहे लोगों की तस्वीरें बनाई है, जो काफी वायरल हो चुकी हैं. लोगों को ये तस्वीरें बहुत ही ज्यादा भा रही हैं. यह काफी वायरल भी हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं