विज्ञापन

गर्मी भगाने का देसी जुगाड़ देख चौंधिया जाएंगी आंखें, AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, वायरल वीडियो में देखें कूल-कूल रहने का सस्ता जुगाड़

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग पर निर्भर हुए बिना कई तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जुगाड़ से अपनाए गए ये खास 3 तरीके.

गर्मी भगाने का देसी जुगाड़ देख चौंधिया जाएंगी आंखें,  AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, वायरल वीडियो में देखें कूल-कूल रहने का सस्ता जुगाड़
गर्मी भगाने के लिए आजमाया जा रहा है ये देसी जुगाड़.

भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) भी चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन भारत में आज भी एक बड़ी आबादी उन लोगों की भी है, जो एयर कंडीशनर बजट ज्यादा न होने के कारण गर्मी से बचने के लिए नए- नए देसी जुगाड़ अपना रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है, कैसे लोग ठंडी हवा पाने के लिए देसी जुगाड़ लगाकर नए-नए आइडियाज लगाए जा रहे हैं.

गर्मी से बचने का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पलंग पर पंखे की हवा में लेटा हुआ है. हालांकि, पंखे की हवा इधर- उधर न जाए, इसके लिए शख्स ने एक बड़ी सी पॉलिथीन का इस्तेमाल किया है, जिसे पंखे से कुछ इस तरह से अटैच किया है कि, हवा सिर्फ सीधे शख्स को ही लगे. जैसा की आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं. बता दें कि, जिस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, उसने लिखा है, "यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए, भारत से बाहर नहीं आनी चाहिए. इस भैया ने गर्मी का जुगाड़ देखो कितना अच्छा किया है, ताकि हवा कहीं ना जाए."

यहां देखें वीडियो

ये तो हम सभी जानते हैं कि राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, ऐसे में बीकानेर के ऑटो ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए खास जुगाड़ अपनाया है. ड्राइवर ने ऑटो के दरवाजों पर एक जाली लगवाई है, जैसे कूलर में लगी होती है और उसी में कूलर की तरह घास भी फिट की गई है. वीडियो में देख सकते हैं ड्राइवर उस पर पानी की बूंदों का छिड़काव कर रहा है, ताकि जब ऑटो चले, तो ठंडी- ठंडी हवा लगती रहे और अंदर से ऑटो ठंडा बना रहे.

तीसरा वीडियो काफी हद तक पहले वायरल वीडियो जैसा ही है, लेकिन इस बार पंखे की हवा का मजा एक नहीं बल्कि दो शख्स ले रहे हैं और पंखे में पॉलिथीन इस तरह लगाई गई है कि, हवा इधर की उधर नहीं हो सकती है. कुल मिलाकर कहें तो गर्मी भगाने का ये शानदार जुगाड़ है.

यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग पर निर्भर हुए बिना ठंडा रहने के लिए कई तरह के तरीके के जुगाड़ अपना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब देखना और शेयर करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com