
भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) भी चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन भारत में आज भी एक बड़ी आबादी उन लोगों की भी है, जो एयर कंडीशनर बजट ज्यादा न होने के कारण गर्मी से बचने के लिए नए- नए देसी जुगाड़ अपना रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है, कैसे लोग ठंडी हवा पाने के लिए देसी जुगाड़ लगाकर नए-नए आइडियाज लगाए जा रहे हैं.
गर्मी से बचने का देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पलंग पर पंखे की हवा में लेटा हुआ है. हालांकि, पंखे की हवा इधर- उधर न जाए, इसके लिए शख्स ने एक बड़ी सी पॉलिथीन का इस्तेमाल किया है, जिसे पंखे से कुछ इस तरह से अटैच किया है कि, हवा सिर्फ सीधे शख्स को ही लगे. जैसा की आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं. बता दें कि, जिस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, उसने लिखा है, "यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए, भारत से बाहर नहीं आनी चाहिए. इस भैया ने गर्मी का जुगाड़ देखो कितना अच्छा किया है, ताकि हवा कहीं ना जाए."
यहां देखें वीडियो
यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए भारत से बाहर नहीं आनी चाहिए
— Anshika yadav (@Anshika_ya) May 18, 2025
इस भैया ने गर्मी का जुगाड़ देखो कितना अच्छा किया है हवा कहीं ना जाए pic.twitter.com/5aB0d8GBBc
ये तो हम सभी जानते हैं कि राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, ऐसे में बीकानेर के ऑटो ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए खास जुगाड़ अपनाया है. ड्राइवर ने ऑटो के दरवाजों पर एक जाली लगवाई है, जैसे कूलर में लगी होती है और उसी में कूलर की तरह घास भी फिट की गई है. वीडियो में देख सकते हैं ड्राइवर उस पर पानी की बूंदों का छिड़काव कर रहा है, ताकि जब ऑटो चले, तो ठंडी- ठंडी हवा लगती रहे और अंदर से ऑटो ठंडा बना रहे.
गर्मी भगाने का जुगाड़???? pic.twitter.com/TnDGCeQdTq
— Anahat???????? (@AnahatSagar) July 3, 2024
तीसरा वीडियो काफी हद तक पहले वायरल वीडियो जैसा ही है, लेकिन इस बार पंखे की हवा का मजा एक नहीं बल्कि दो शख्स ले रहे हैं और पंखे में पॉलिथीन इस तरह लगाई गई है कि, हवा इधर की उधर नहीं हो सकती है. कुल मिलाकर कहें तो गर्मी भगाने का ये शानदार जुगाड़ है.
तपती जलती गर्मी में सफर को बनाए आसान कूलर वाला ऑटो
— ऋषभ वीरेन्द्र दीक्षित (@RishabhDixit57) May 15, 2025
बीकानेर में लू से बचने के लिए ऑटो में ड्राइवर ने फिट किया देसी जुगाड़#Bikaner #Rajasthan #heatwave #Viralvideo pic.twitter.com/rODinzVK5n
यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग पर निर्भर हुए बिना ठंडा रहने के लिए कई तरह के तरीके के जुगाड़ अपना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब देखना और शेयर करना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं