
ट्रेन में सफ़र के दौरान भारतीय रेलवे के एक यात्री द्वारा वेंडर से खाने का सामान चुराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप की ऑनलाइन यूज़र्स काफ़ी आलोचना कर रहे हैं. यह क्लिप मूल रूप से रेडिट के 'r/IndianRailways' कम्युनिटी पर पोस्ट की गई थी, जिसमें वह शख्स बेशर्मी से हंसते हुए चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है, और ऐसा लग रहा है कि वह इसे मज़ाक समझ रहा है.
43 सेकंड के इस वीडियो में वह शख्स स्लीपर कोच की अपर बर्थ पर बैठा है और उसे पूरा यकीन है कि लोग उसका वीडियो बना रहे हैं. जब वेंडर अपने सिर पर खाने के सामान का ट्रे और थैला लिए भीड़-भाड़ वाले गलियारे से गुज़र रहे होते हैं, तो वह बेशर्मी से उनकी ट्रे से सामान उठा लेता है.
वह पहले मैंगो ड्रिंक का एक पैकेट चुराता है, फिर एक समोसा लेता है, और बाद में पानी की एक बोतल भी ले लेता है, और यह सब वह मुस्कुराते और हंसते हुए करता है. यह वीडियो उसके सामने वाली अपर बर्थ पर बैठे एक सहयात्री ने रिकॉर्ड किया था. इस क्लिप को शेयर करने वाले रेडिट पोस्ट में लिखा था, "उसे लगता है कि गरीब वेंडरों से चोरी करना 'मज़ाक' है. इस शख्स को हिरासत में लेना चाहिए."
देखें Video:
He thinks stealing from poor vendors is "comedy". This guy needs to be detained.
byu/Easy-Seat5626 inindianrailways
हालांकि, एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से वीडियो के समय या स्थान की पुष्टि नहीं कर पाया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, इंटरनेट पर एक तबके ने न सिर्फ़ उस शख्स के व्यवहार की, बल्कि दूसरे यात्रियों की उदासीनता की भी आलोचना की है. एक यूज़र ने कहा, "बाकी यात्री क्यों हंस रहे हैं और उसका हौसला बढ़ा रहे हैं?" जबकि दूसरे ने कहा, "कोई ऐसा करने की सोच भी कैसे सकता है? ये विक्रेता रोज़ी-रोटी कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, और लोग उनसे ऐसे चोरी कर रहे हैं जैसे ये कोई मज़ाक हो."
कई यूज़र्स ने वेंडरों के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय भी सुझाए. एक यूज़र ने कहा, "विक्रेताओं को कवर या ढक्कन का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे खाने की चीज़ें न सिर्फ़ गंदगी से, बल्कि इन जैसे बेवकूफ़ों से भी सुरक्षित रहती हैं." कुछ लोगों ने जवाबदेही की कमी पर चिंता जताई. एक यूज़र ने कहा, "कोई उसे रोक क्यों नहीं रहा?"
इस वायरल क्लिप पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसने उन मेहनती विक्रेताओं के प्रति सहानुभूति और सम्मान पर ज़रूरी बातचीत को भी जन्म दिया, जो अपनी मेहनत से कमाई करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं