विज्ञापन

पैराग्लाइडर ने 200 KM की ऊंचाई पर बिताया 6 घंटे से ज्यादा समय, लोगों ने पूछा- कैसे किया टॉयलेट ब्रेक?

सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने 200 किलोमीटर की उड़ान भरी और हवा में 6.5 घंटे बिताए. लोगों ने पूछा टॉयलेट ब्रेक कैसे लिया?

पैराग्लाइडर ने 200 KM की ऊंचाई पर बिताया 6 घंटे से ज्यादा समय, लोगों ने पूछा- कैसे किया टॉयलेट ब्रेक?
न्यूजीलैंड पैराग्लाइडर ने 200 KM की ऊंचाई पर बिताए 6 घंटे

एडवेंचर एक्टिविटी पैराग्लाइडिंग का क्रेज टूरिस्ट्स में काफी देखा गया है, ऐसे में आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको बता दें, जब भी कोई शख्स पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरता है, तो वह लगभग 15-20 मिनट तक आसमान की ऊंचाईयों पर रह सकता है. नियम के अनुसार, इतनी देर तक ही रहना सुरक्षित माना गया है, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के पैराग्लाइडर (Paraglider) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊपर 200 किलोमीटर की उड़ान भरी और हवा में 6.5 घंटे बिताए.

न्यूजीलैंड के पैराग्लाइडर ने शेयर किया Video

न्यूजीलैंड के एक पेशेवर पैराग्लाइडर  'Kellett' ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी 200 किलोमीटर की उड़ान का एक अविश्वसनीय वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वीडियो हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग से शुरू होता है.  देश और दुनिया में  हिमाचल प्रदेश का बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए काफी फेमस है.

वीडियो की शुरुआत एक अनाउंसमेंट से होती है, जिसमें लिखा, होता है,  "भारत में 200 किलोमीटर की उड़ान भरने की कोशिश का पहला दिन". वीडियो में शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा कि पहले वह "सीधे पहाड़ी के नीचे जाएंगे, फिर धर्मशाला से आगे और बाद में वापस बीर बिलिंग आएंगे"

200 KM की ऊंचाई पर बिताए 6 घंटे से ज्यादा

केलेट ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "भारत में बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश में 200 किमी की उड़ान. बीर तक 12 घंटे की टैक्सी यात्रा के बाद हमने 5 घंटे की नींद ली और बीर बिलिंग से 200  किलोमीटर की उड़ान भरने का फैसला लिया. उन्होंने आगे बताया कि 200  किलोमीटर की उड़ान भरने में सफल रहे हैं, जो 6.5 घंटे में पूरी हुई.  

देखें Video:

बता दें, पैराग्लाइडिंग करते समय केलेट ने एक जानी-पहचानी जगह की ओर इशारा किया और एक साथी यात्री से कहा, "वहां नीचे देखो, जहां हमने चाय पी थी". वीडियो के अंत में, केलेट ने कहा, 'हमने अपना "मिशन पूरा" कर लिया है. वह कहते हैं, कि  "दिन का कितना सुंदर अंत हुआ."

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद ये वीडियो 138,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई ने कमाल की पैराग्लाइडिंग की है', एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने भी में अपना पहला पैराग्लाइडिंग अनुभव किया. 20 मिनट तक आसमान में रहा, लेकिन मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि लोग 5 घंटे तक कैसे उड़ान भर सकते हैं. ये अविश्वसनीय है'. हालांकि ये एक यूजर ने प्रश्न पूछते हुए लिखा, कि 'टॉयलेट ब्रेक कैसे लिया?'

ये भी पढ़ें: आखिर कहां गायब हो गई भूतिया डॉल एनाबेल ! इंटरनेट पर मचा हड़कंप, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com