विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

शादी की रस्म पूरी करा रहे पंडित जी ने फोटोग्राफर को सिखाई नई ट्रिक, देख लोग बोले- गुरुजी रॉक फोटोग्राफर शॉक्ड

इंटरनेट पर इन दिनों शादी की रस्मों से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मंडप के नीचे बैठे पंडित जी फोटो वीडियोग्राफर को एक नई ट्रिक सिखाते नजर आ रहे हैं.

शादी की रस्म पूरी करा रहे पंडित जी ने फोटोग्राफर को सिखाई नई ट्रिक, देख लोग बोले- गुरुजी रॉक फोटोग्राफर शॉक्ड
पंडित जी ने वीडियोग्राफर को सिखाई ट्रिक, लोग बोले पक्के हुए है गुरुजी

शादी के समय पर रस्मों को अदा करना जितना जरूरी है. उतना ही जरूरी हो गया क्रिएटिव वीडियो और फोटोशूट करवाना. जिस वजह से शादी के मौके पर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की अहमियत भी काफी ज्यादा हो गई है, जो कई इनोवेटिव तरीके से फोटो या वीडियो बनाते हैं. मजेदार बात तब होती है जब दूल्हा दुल्हन या कोई और उन्हें कोई नया आइडिया सुझाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रस्म अदा करवा रहे पंडित जी ने मंत्र पढ़ने से पहले फोटो वीडियोग्राफर को नई ट्रिक सिखाई.

मंगलसूत्र का वीडियो

इंस्टाग्राम पर देवेंद्र भवसार फोटोग्राफी ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें सामने दूल्हा-दुल्हन बैठे नजर आ रहे हैं. रस्म शायद दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने की चल रही है, जिसमें पंडित जी मंत्र पढ़ना रोक कर फोटोग्राफर को समझाता है कि फोटो और वीडियो कैसे बनाना है. वो खुद कैमरे की लैंस पर मंगलसूत्र डाल देते हैं, फिर कहते हैं कि इसी से मंगलसूत्र उतारकर दूल्हा दुल्हन को पहनाएगा, फिर कैमरे का लैंस दूल्हे की तरफ कर दिया जाता है, वो लैंस पर टंगा मंगलसूत्र उतारता है और दुल्हन को पहना देता है.

यहां देखें वीडियो

गुरुजी रॉक्स, फोटोग्राफर शॉक्ड

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पंडित जी की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने थ्री इडियट मूवी के डायलॉग की तर्ज पर लिखा कि, 'गुरुजी फोटोग्राफर बनना चाहते थे लेकिन अब्बा नहीं माने.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'वो इस ट्रिक का रिजल्ट जानना चाहते हैं कि क्या रहा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'गुरुजी रॉक्स फोटोग्राफर शॉक्ड.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'गुरुजी ने इतनी शानदार ट्रिक बताई, वो भी फोटोग्राफर हैं.' हालांकि कुछ यूजर्स ने दूसरे के काम में दखल देने पर नाराजगी भी जताई है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

ये भी देखें- Sensex का 25,000 से 75,000 का सफर, PM मोदी के 10 साल Share Market के लिए रहे बेमिसाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com