Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी फंक्शन से जुड़े वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं. हाल ही में शादी के मंडप का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के सामने मंडप के नीचे बैठे पंडित जी रोमांटिक गाना सुनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पंडित जी ने शादी की रात ऐसा समां बांधा कि, हर कोई उनका फैन हो गया.
पंडित जी ने बांधा समां
वीडियो में एक पंडित जी हिंदी रोमांटिक गाना सुनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मंडप के आसपास बैठे लोग उनके गानों का लुत्फ़ उठाते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी माइक पर गाना गाकर महफिल लूटते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि इंटरनेट पर यह वीडियो इतना देखा और पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी.'
यहां देखें वीडियो
ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी ❤️😍😅 pic.twitter.com/hvFOANGqzX
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 25, 2024
महज 2.34 मिनट के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी ने मौज कर दी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी शादी में मैं इन्हें ही बुलाऊंगी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'पंडित जी शायद पहले सिंगर ही बनना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों ने बनने नहीं दिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं