विज्ञापन

ऐश्वर्या राय के 'निंबूड़ा निंबूड़ा' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने किया ऐसा जोरदार डांस, इंटरनेट हुआ दीवाना

वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स ऐश्वर्या राय के आइकॉनिक गाने 'निंबूड़ा-निंबूड़ा' पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो देख चुके लोग उनके खूबसूरत एक्सप्रेशन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ऐश्वर्या राय के 'निंबूड़ा निंबूड़ा' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने किया ऐसा जोरदार डांस, इंटरनेट हुआ दीवाना
लहजे की नफासत और जबरदस्त डांस मूव्स ने लूटा दिल

Pakistani man dances to Nimbooda Nimbooda: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक पाकिस्तानी शख्स (Pakistani man dance video) का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के आइकॉनिक गाने (iconic song) 'निंबूड़ा-निंबूड़ा' पर जबरदस्त डांस कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने अपने जोरदार डांस से महफिल ही लूट ली है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी डांसर अहसान रज़ा (Ahsan Raza) के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन के 'निंबूड़ा निंबूड़ा' (Nimbooda Nimbooda) पर शानदार परफॉर्मेंस (dance performance) देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग उनके डांस की नफासत और खूबसूरत एक्सप्रेशन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पाकिस्तानी शख्स का डांस वीडियो (Pakistani man dance video)

लाहौर (Lahore) के इस डांस आर्टिस्ट (dance artist) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मरून पठानी कुर्ता-पायजामा (maroon Pathani kurta-pyjama) पहने नजर आ रहे हैं. उनकी नपी-तुली स्टेप्स, तेज़ फुटवर्क और ग्रेसफुल एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 1999 में रिलीज हुई फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" (Hum Dil De Chuke Sanam) के इस सुपरहिट गाने (Bollywood hit song) में ऐश्वर्या राय बच्चन ने जिस आत्मीयता और जोश के साथ परफॉर्म किया था, अहसान रज़ा ने भी उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि उन्होंने इस गाने को एक नया रंग दे दिया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया (Nimbooda Nimbooda dance)

इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स के डांस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैंने अब तक का सबसे बेहतरीन डांस देखा है." वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आपकी डांसिंग स्टाइल और एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं." एक और यूजर ने लिखा, "इतनी खूबसूरती और सहजता से किया गया डांस पहले कभी नहीं देखा." वहीं, एक दर्शक ने मज़ाकिया अंदाज में पूछा, "कितने लोगों ने इस वीडियो को दो बार से ज्यादा देखा है?"  

'निंबूड़ा निंबूड़ा' की लोकप्रियता अब भी बरकरार (viral dance video)

"निंबूड़ा निंबूड़ा" बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है, जिसे सालों बाद भी लोग उतने ही प्यार से देखते और सुनते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन की इस यादगार परफॉर्मेंस ने इस गाने को अमर बना दिया. अब अहसान रज़ा की यह खूबसूरत डांस प्रस्तुति भी इस गाने के चाहने वालों के लिए एक नई और अनोखी याद बन गई है. इंटरनेट की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस गाने में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. 

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: