विज्ञापन

पाकिस्तानी बच्ची दिखा रही थी अपने खिलौने, तभी भाई ने किया कुछ ऐसा, डर से निकल गई लड़की की चीख, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

पाकिस्तानी भाई-बहन, जिनका नाम मुस्तफा और गुलुना है, दोनों के बीच का मज़ेदार और क्यूट पल सोशल मीडिया पर 33 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

पाकिस्तानी बच्ची दिखा रही थी अपने खिलौने, तभी भाई ने किया कुछ ऐसा, डर से निकल गई लड़की की चीख, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
पाकिस्तानी बच्ची दिखा रही थी अपने खिलौने

Pakistani Boy pranks Little Sister: एक पाकिस्तानी भाई-बहन, जिनका नाम मुस्तफा और गुलुना है, दोनों के बीच का मज़ेदार और क्यूट पल सोशल मीडिया पर 33 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. उनकी मां महगुल द्वारा शेयर किए गए मनमोहक वीडियो में बच्चों एक प्यार भरी शरारत दिखाई गई है जिसने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.

क्लिप की शुरुआत गुलुना द्वारा बड़े मज़े से व्लॉगिंग की शुरुआत करने से होती है जब वह अपने खिलौनों के कलेक्शन को दिखाने की तैयारी करती है. कमरे में अपना कैमरा सेट करते समय, मुस्तफा अंदर आता है और बड़े प्यार से उसे पीछे मुड़ने के लिए कहता है. जब वह उस पर कोई ध्यान नहीं देती है, तो वह मजाक में लाइट बंद कर देता है, जिससे गुलुना डर जाती है.

देखें Video:

डर से गुलुना कमरे से बाहर भागती है, उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस बीच, मुस्तफा जोर-जोर से हंसने लगा, जो अपनी शरारत से बहुत खुशा था. उनकी मां, जो उस पल को रिकॉर्ड कर रही थीं, गुलुना को चुप कराने के लिए आगे आती हैं और मुस्तफा को उसके शरारती व्यवहार के लिए धीरे से डांटती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस मज़ेदार वीडियो में मुस्तफा और गुलुना को देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे, लोगों को ये वीडियो बहुत क्यूट लगा और बहुत पसंद आ रहा है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com