Pakistan Tourism Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी अजीब है, यहां कब क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. यहां वायरल कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स झूले पर बैठी अपनी पत्नी के फुल मजे लेते नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स घर में हुई छोटी-मोटी नोक-झोंक का बदला लेते हुए मजाक में पत्नी को केबल कार से नीचे गिराने की धमकी देकर डराता दिख रहा है. वहीं इसके उल्ट पत्नी...पति के सामने गिड़गिड़ाते हुए उसे नीचे ना गिराने की विनती कर रही है.
यहां देखें वीडियो
بیوی سے بدلہ لینے کا سیاحتی طریقہ 😂 pic.twitter.com/btknwIkSXE
— Pakistan Tourism 🇵🇰 (@PakistanJannatt) December 25, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो 'पाकिस्तान टूरिज्म' @PakistanJannatt नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग भड़क रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, पत्नी से बदला लेने का टूरिस्ट का तरीका. इस वीडियो को अब तक 249.5K बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स इस पर तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक पति-पत्नी केबल कार में बैठे हुए खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे होते हैं, लेकिन इस बीच पति कैमरे में रिकॉडिंग करते हुए कहता सुनाई देता है कि, 'दोस्तों ये देखो... बीवी से बदला लेना हो तो ऐसे लें.'
वीडियो में एक शख्स बदला लेने के नाम पर पत्नी को केबल कार से नीचे गिराने की धमकी देकर डराता दिखाई दे रहा है. वीडियो में पति से मिली धमकी से डरते हुए पत्नी पानी-पानी हो जाती है और उसे केबल कार से नीचे न गिराने की विनती करती रहती है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर पब्लिक का गुस्सा फूटते देखा जा रहा है. वीडियो में 'पाकिस्तान टूरिज्म' की खूब आलोचना की जा रही है.
यूजर्स पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप... महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं?' दूसरे ने लिखा, 'यह डरावना है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या सही में आप इसका इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं? यह डरावना है. यह बिलकुल भी फनी नहीं है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान टूरिज्म और इस कपल पर कार्रवाई होनी चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं