विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

डेविस कप : जीत के बाद 'अफगान-जलेबी' पर जमकर नाचे पेस-बोपन्ना, देखें वीडियो

डेविस कप : जीत के बाद 'अफगान-जलेबी' पर जमकर नाचे पेस-बोपन्ना, देखें वीडियो
नई दिल्ली: भारत ने डेविस कप टेनिस मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने डेविस कप के एशिया ओशियाना ज़ोन ग्रुप 1 से वर्ल्ड प्लेऑफ़ में एंट्री कर ली है और इस जीत का जश्न खिलाड़ियों ने कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया। लिएंडर पेस ने शेयर किया वीडियो
कैटरीना कैफ़ के 'अफ़गान जलेबी' गाने पर टीम के सदस्य थिरकते नजर आए। डांस भी ऐसा कि इस बिंदास नाच ने वहां मौजूद सभी को मस्ती के मूड में ला दिया। लिएंडर पेस ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और साकेत मैननी भी नाचते दिख रहे हैं।

डबल्स मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी
जिस तरह से सभी खिलाड़ी एक सिंक में नाचे, एक ही स्टेप्स को करते दिखे ऐसा लगा वह पहले से ही इसकी तैयारी करके आए हों। रविवार को पेस और बोपन्ना की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराया। इस जीत के बाद पेस ने डेविस कप इतिहास में सबसे ज्यादा डबल्स मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीत, अफगान-जलेबी, डांस, पेस, बोपन्ना, Win, Afghan-jalebi, Dance, Paes, Bopanna