Optical Illusion Images: सोशल मीडिया पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज और वीडियोज देखकर हर कोई कंफ्यूज हो जाता है. इन्हें समझ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. कई बार इन पहेलियों से भरी तस्वीरों का जवाब ढूंढने में लोगों के दिमाग का दही हो जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों के सवालों के जवाब ढूंढने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. कहते हैं कि, इससे दिमाग की अच्छी खासी कसरत भी हो जाती है और दिमाग तेज भी होता है.
हाल ही में एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है, जिसमें छिपी एक चालाक बिल्ली को ढूंढने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट रहे हैं. दरअसल, इस तस्वीर में एक बुक स्टोर नजर आ रहा है, जिसमें एक बिल्ली छिपकर कहीं बैठी हुई है. आंखों के सामने होते हुए भी ये आंखों को धोखा दे रही है. लोगों को चैलेंज दिया गया है कि तस्वीर में बिल्ली को खोजकर दिखाएं. अब देखना है कि क्या आप इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को खोज पाते हैं या नहीं.
ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब ढूंढने में अच्छी-खासी मेहनत करनी पड़ रही है. कहा जाता है कि, ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों का मतलब ही होता है आंखों का धोखा. इस तरह की तस्वीरों में चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं, लेकिन नजर नहीं आती हैं. इस तस्वीर में भी ऐसा ही कुछ है. इमेज में बुक सेंटर के अंदर अलमीरा और मेज दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में हर जगह किताबें रखी हुई हैं. अगर आप काफी ढूंढने के बाद बिल्ली को नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमनें तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप आसानी से देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं